Bike Tips: इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए, बाइक सर्विस नहीं होने पर क्या होता है नुकसान?

इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए, बाइक सर्विस नहीं होने पर क्या होता है नुकसान?
X
समय पर मोटरसाइकिल की सर्विस नहीं कराने और इंजन ऑयल चेंज में की गई लापरवाही बाइक के इंजन को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए मैनुअल पढ़ना और उसका पालन करना ज़रूरी है।

Bike Tips: भारत में रोज़मर्रा के कामों के लिए बाइक का इस्तेमाल सबसे ज़्यादा होता है। कुछ लोग अपनी बाइक का अच्छे से ध्यान रखते हैं, जबकि कई लोग लापरवाही कर बैठते हैं। खासकर इंजन ऑयल के मामले में की गई लापरवाही बाइक के इंजन को नुकसान पहुंचा सकती है। कई बार लोग बिना इंजन ऑयल बदले ही लंबे समय तक बाइक चलाते रहते हैं, जो सही नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि इंजन ऑयल कब बदलना चाहिए और इसे न बदलने पर क्या नुकसान हो सकता है।

इंजन ऑयल की अहमियत

बाइक का दिल उसका इंजन होता है और इंजन की जान है इंजन ऑयल। अगर इंजन ऑयल समय पर नहीं बदला गया तो इंजन पर असर पड़ता है और आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

मैनुअल बुक की जानकारी

हर बाइक के साथ कंपनी की ओर से मैनुअल बुक या ई-मैनुअल दी जाती है। इसमें बाइक से जुड़ी ज़रूरी जानकारी के साथ यह भी बताया जाता है कि कौन सा इंजन ऑयल इस्तेमाल करना चाहिए और कितने किलोमीटर या समय के बाद इसे बदलना उचित है। इसलिए मैनुअल पढ़ना और उसका पालन करना ज़रूरी है।

इंजन से असामान्य आवाज

अगर आपकी बाइक के इंजन से सामान्य से ज्यादा आवाज आने लगे तो यह संकेत है कि इंजन ऑयल बदलने का समय आ गया है। नया ऑयल डालने पर इंजन की आवाज कम हो जाती है, लेकिन पुराने या खराब ऑयल की वजह से आवाज बढ़ने लगती है।

ओवरहीटिंग के संकेत

अगर बाइक जल्दी-जल्दी गरम होने लगे तो यह भी खराब या कम हुए इंजन ऑयल का नतीजा हो सकता है। ऐसी स्थिति में इंजन को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसलिए जैसे ही बाइक ओवरहीट हो या ऑयल लेवल कम लगे, तुरंत ऑयल चेक कर बदलना चाहिए।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story