लॉन्च हुई 627KM की रेंज देने वाली Ford की ये दमदार कार, देखें फीचर्स

फोर्ड कंपनी ने अपनी पुरानी गाड़ी फोर्ड कैप्री को नए अंदाज में पेश किया है
कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने का प्लान कर रही है वही इस कार को पांच दरवाजों के साथ लॉन्च कर सकती है
बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें फोर्ड कैप्री ईवी एक तीन-बॉक्स क्रॉसओवर सेडान है
इस Capri EV के फीचर्स के बात करें तो 14.6 इंच की पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट स्क्रीन फ्लोटिंग सेंटर कंसोल के साथ मिलने वाला है
बात करें इसके रेंज की तो कंपनी इसमें 77 kWh बैटरी पैक के साथ आएगी और इसकी रेंज 627 किलोमीटर तक जा सकती है
ये कार सिर्फ 6.4 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है
बात करें इसकी कीमत की तो कीमत लगभग 51.55 लाख रुपए है और वही इसके प्रीमियम ट्रिम की कीमत लगभग 55.95 लाख रुपये है
कंपनी इस कार को अभी यूरोप में लॉन्च किया है लेकिन जल्दी ही इसको भारत में लॉन्च कर सकती है
More Stories