नई KTM 390 Adventure को फिर टेस्टिंग पर किया स्पॉट, ये हो सकते है बड़े बदलाव

KTM अपनी नई नेक्स्ट जेन 390 Adventure की टेस्टिंग की जा रही है और इसको जल्दी ही पेश किया जा सकता है
कंपनी इस बाइक को नवंबर मिलान में होने वाले EICMA 2024 Show में पेश करने की पूरी संभावना है
कंपनी इस बाइक को 2025 में भारत में लॉन्च कर सकती है वही ये भी कहा की इसमें कई बड़े बदलाव हो सकते है
कंपनी इस बाइक में वर्टिकल हेडलैंप क्लस्टर और एक लंबी रैली-स्टाइल वाली विंडस्क्रीन के साथ पेश हो सकती है
वही इसमें फ्लोटिंग फ्रंट बीक और चारों ओर फिर से डिजाइन किया गया बॉडीवर्क भी आपको दिख सकता है
वही इसमें वेरिएंट के अनुसार 21 या 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील भी मिलने की पूरी संभावना है
कंपनी इस बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्मूथ गियर ट्रांजिशन के आपको दे सकती है
कंपनी इसमें 399 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन से लैस करने की पूरी संभावना है
More Stories