Car Brake Tips: ब्रेक पैड की अनदेखी पड़ेगी जान पर भारी, जानें ब्रेकिंग सिस्टम के 4 अहम संकेत

warning signs of brake pads dont avoid and stay-safe
X

कार की सर्विस कराएं, ब्रेक सिस्टम की जांच जरूर करानी चाहिए

जब भी कार की सर्विस कराएं, ब्रेक सिस्टम की जांच जरूर करानी चाहिए। अगर ब्रेक पैड पर केवल ¼ इंच या उससे कम लेदर बचा है, तो उन्हें बदल देना चाहिए।

Car Brake Tips: भारत में हर दिन बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं, जिनकी सबसे बड़ी वजह लापरवाही होती है। कुछ लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, तो कुछ कार की मेंटेनेंस को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। ऐसी ही एक गलती है — ब्रेक पैड की अनदेखी। अगर आपकी कार के ब्रेक पैड घिस चुके हैं और आप समय रहते उन्हें नहीं बदलते, तो हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। आइए जानते हैं, कौन-से संकेत मिलते ही आपको ब्रेक पैड बदलवा लेने चाहिए।

ब्रेक लगाने में देरी

अगर ब्रेक दबाने के बाद गाड़ी तुरंत न रुके और रुकने में अधिक समय लगे, तो यह ब्रेक पैड के खराब होने का संकेत हो सकता है। ऐसा तब होता है जब ब्रेक पैड घिस जाते हैं और पर्याप्त ग्रिप नहीं दे पाते। ऐसी स्थिति में तुरंत ब्रेक पैड बदलवाना जरूरी है, वरना हादसे का खतरा बढ़ जाता है।

ब्रेक लगाने पर आवाज आना

अगर ब्रेक दबाने पर चीं-चीं या खरखराहट जैसी आवाज आने लगे, तो यह इस बात का संकेत है कि ब्रेक पैड का लेदर पूरी तरह खत्म हो चुका है।

जब पैड का मेटल हिस्सा डिस्क से रगड़ खाने लगता है, तो आवाज पैदा होती है। ऐसी स्थिति में ब्रेक की कार्यक्षमता घट जाती है और डिस्क को भी नुकसान पहुंच सकता है।

ब्रेक पैडल में वाइब्रेशन

अगर ब्रेक लगाने पर पैडल में ज्यादा वाइब्रेशन महसूस हो, तो यह भी एक संकेत है कि ब्रेक पैड घिस चुके हैं या असमान रूप से खराब हो रहे हैं। इस स्थिति में ड्राइविंग अस्थिर हो सकती है, इसलिए ब्रेक सिस्टम की तुरंत जांच करवानी चाहिए।

कब करवाएं ब्रेक पैड बदलना

हर सर्विस के दौरान ब्रेक सिस्टम की जांच करवाना जरूरी है। इसके अलावा, जैसे ही ऊपर बताए गए संकेतों में से कोई भी दिखाई दे, ब्रेक पैड को तुरंत बदल दें। ऑटो एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर ब्रेक पैड पर केवल ¼ इंच या उससे कम लेदर बचा है, तो उन्हें बदल देना चाहिए।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story