Volvo SUV: भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगी नई फेसलिफ्टेड XC60, जानें इसमें क्या होगा खास?

भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगी नई फेसलिफ्टेड XC60, जानें इसमें क्या होगा खास?
X
वॉल्वो इंडिया ने नई XC60 के एक्सटीरियर में छोटे-मोटे, लेकिन असरदार बदलाव किए हैं, जो इसे और भी मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। कई प्रीमियम फीचर्स से भरपूर है।

Volvo SUV: वॉल्वो कार इंडिया अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ लग्ज़री SUV XC60 के फेसलिफ्टेड वर्ज़न को 1 अगस्त 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह मॉडल उस 2026 ग्लोबल वर्ज़न पर आधारित है, जिसे इस साल की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया गया था। फेसलिफ्ट में जहां डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं, वहीं इसमें कई नए फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में फेसलिफ्टेड वॉल्वो XC60 का मुकाबला Audi Q5, BMW X3 और Mercedes-Benz GLC जैसी प्रीमियम लग्ज़री SUVs से होगा।

डिजाइन में प्रभावशाली बदलाव

नई XC60 के एक्सटीरियर में छोटे-मोटे, लेकिन असरदार बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें अपडेटेड आयरन मार्क लोगो और नई ग्रिल डिज़ाइन दी गई है। फ्रंट और रियर बंपर को रिफ्रेश किया गया है और टेललैंप्स में नए लाइटिंग एलिमेंट्स जोड़े गए हैं, जिससे इसका रियर प्रोफाइल अधिक स्टाइलिश नज़र आता है। इसके अलावा, SUV को नया रूप देने के लिए नए अलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं।

इंटीरियर और टेक्नोलॉजी में बड़ा अपडेट

केबिन में सबसे बड़ा बदलाव है नया 11.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जो उच्च पिक्सेल डेंसिटी के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन कॉकपिट प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे ग्राफिक्स स्मूद और इंटरफेस ज्यादा रिस्पॉन्सिव हो गया है। इसके अलावा इंटीरियर को और रिफाइंड बनाने के लिए SUV में नए ट्रिम इंसर्ट्स, बेहतर ऑडियो सिस्टम, और प्रीमियम फिनिशिंग जैसे अपडेट शामिल किए गए हैं। ग्लोबल वेरिएंट की तरह, भारतीय मॉडल में भी एयर सस्पेंशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है, जो राइड क्वालिटी को और भी बेहतर बना सकता है।

पहले से ही फीचर-लोडेड SUV

XC60 अपने पहले के वर्जन से कहीं ज्यादा प्रीमियम फीचर्स से भरपूर है। इसमें Bowers & Wilkins ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और हीटेड, वेंटिलेटेड, मसाज फ्रंट सीट्स जैसी लग्ज़री सुविधाएं शामिल हैं।

पावरट्रेन: परफॉर्मेंस वही, तकनीक नई

वोल्वो XC60 एसयूवी में वही 2.0-लीटर 48V माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 247 bhp की पावर और 360 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड रहेगा। इसके साथ ही, यह संभावना जताई जा रही है कि फेसलिफ्टेड मॉडल में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी स्टैंडर्ड रूप से मिलेगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी में और इज़ाफा होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story