Volvo SUV: एडवांस सेफ्टी और जैमिनी AI के साथ आएगी नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें कीमत-रेंज

वोल्वो EX 60 एडवांस सेफ्टी और जैमिनी AI के साथ आएगी
Volvo SUV: वॉल्वो अपनी आने वाली मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV EX60 के जरिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है। डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी के मामले में EX60 को अब तक की सबसे एडवांस वॉल्वो इलेक्ट्रिक SUV बताया जा रहा है।
आइकॉनिक वॉल्वो डिजाइन का नया अंदाज़
EX60 के रियर में वॉल्वो की मशहूर “क्रिसमस ट्री” LED टेल लाइट्स का नया रीइंटरप्रिटेशन देखने को मिलेगा। यह डिजाइन पहली जनरेशन XC90 से वॉल्वो SUVs की पहचान रही है। इसके अलावा, टेल लैंप्स के बीच से रियर विंडशील्ड तक जाती ब्लैक-आउट ट्रिम स्ट्रिप SUV को एक बोल्ड और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है।
मिनिमलिस्ट और प्रीमियम केबिन
EX60 के केबिन की पहली तस्वीरों में वुड इनले, एक स्क्रोलर व्हील और ऊपर की ओर लगा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन नजर आती है। सेंटर कंसोल को पूरी तरह मिनिमल रखा गया है। साथ ही, बूट फ्लोर के नीचे स्मार्ट स्टोरेज सॉल्यूशन्स भी दिए गए हैं।
Gemini AI और एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी
Volvo EX60 कंपनी का पहला मॉडल होगा जिसमें Google Gemini AI असिस्टेंट बिल्ट-इन मिलेगा। इससे ड्राइवर कार से नेचुरल बातचीत कर सकेगा और बिना नजर हटाए मल्टीटास्किंग संभव होगी।
सेफ्टी के मोर्चे पर, EX60 में नई एडैप्टिव सीटबेल्ट टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो ऑन-बोर्ड सेंसर और पैसेंजर प्रोफाइल के आधार पर टक्कर के समय सीटबेल्ट लोड को एडजस्ट करती है।
सबसे पावरफुल कंप्यूटिंग सिस्टम
EX60 में वॉल्वो का अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसिंग सेटअप मिलेगा, जिसमें Snapdragon Cockpit Platform और NVIDIA Drive Platform शामिल हैं। यह सिस्टम कार को अपने आसपास के माहौल को बेहतर समझने और संभावित खतरों का पहले अनुमान लगाने में मदद करेगा।
810 किमी रेंज और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग
पावरट्रेन की बात करें तो Volvo EX60 एक बार फुल चार्ज पर 810 किमी तक की रेंज देगी। यह 800V आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और 400 kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, जिससे सिर्फ 10 मिनट में 340 किमी की रेंज जोड़ी जा सकेगी।
(मंजू कुमारी)
