Volvo SUV: वोल्वो की अब तक की सबसे इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक कार, इसमें जैमिनी AI के साथ बहुत कुछ

volvo-ex60-revealed check range and features details
X

वोल्वो EX60 कंपनी की सबसे इंटेलिजेंट कार 

वोल्वो EX60 कंपनी की सबसे इंटेलिजेंट कार है, जिसे गूगल जैमिनी एआई असिस्टेंट के साथ तैयार किया गया है। यह नेचुरल और कन्वर्सेशनल वॉइस कमांड को सपोर्ट करती है।

Volvo SUV: वॉल्वो ने अपनी बिल्कुल नई EX60 को पेश कर दिया है। यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मिड-साइज़ SUV है, जिसे वैश्विक EV बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। EX60 के साथ वॉल्वो का साफ संदेश है—इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर जो भी शंकाएं बची हैं, उन्हें पूरी तरह खत्म करना।

810 किमी तक की जबरदस्त रेंज

Volvo EX60 की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी रेंज है। टॉप-स्पेक EX60 P12 AWD वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 810 किमी (WLTP) तक चलने का दावा करता है, जो अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक वॉल्वो की सबसे ज्यादा रेंज है। वहीं P10 AWD वेरिएंट 660 किमी और P6 RWD वेरिएंट 620 किमी तक की रेंज देता है।

400 kW डीसी फास्ट चार्जिंग

वोल्वो EX60 में 400 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे सिर्फ 10 मिनट में करीब 340 किमी की रेंज हासिल की जा सकती है। यह इसे लंबी दूरी के सफर के लिए बेहद व्यावहारिक बनाता है।

नई टेक्नोलॉजी और प्लेटफॉर्म

यह SUV वॉल्वो के नए SPA3 इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। इसमें सेल-टू-बॉडी बैटरी, मेगा कास्टिंग, नया बैटरी सेल डिजाइन और इन-हाउस इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलती हैं। इन तकनीकों से बेहतर एफिशिएंसी, कम वजन और कम प्रोडक्शन लागत हासिल होती है।

स्मार्ट और AI से लैस

Volvo EX60 कंपनी की अब तक की सबसे इंटेलिजेंट कार है। यह Google Gemini AI असिस्टेंट के साथ आने वाली पहली वॉल्वो है, जो नेचुरल और कन्वर्सेशनल वॉइस कमांड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, वैकल्पिक 28-स्पीकर Bowers & Wilkins ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।

डिजाइन और इंटीरियर

EX60 का डिजाइन एयरोडायनामिक है, जिसका ड्रैग कोएफिशिएंट 0.26 है। अंदर स्कैंडिनेवियन स्टाइल, फ्लैट फ्लोर, ज्यादा लेगरूम और बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

भारत में लॉन्च की उम्मीद

यूरोप में इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और मार्च से स्वीडन में प्रोडक्शन होगा। वैश्विक लॉन्च के बाद EX60 के भारत आने की भी उम्मीद की जा रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story