New SUV: भारत में लॉन्च से पहले नजर आई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें फीचर्स

New SUV: Volvo की कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV EX30 को भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह SUV साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। गौरतलब है कि कंपनी पहले ही इस मॉडल के 2025 में भारत में लॉन्च होने की पुष्टि कर चुकी है। हाल ही में EX30 को दिल्ली के आसपास परीक्षण के दौरान कैमरे में कैद किया गया। EX30 भारत में Volvo की EV रेंज को और अधिक किफायती और युवा खरीदारों के लिए आकर्षक बना सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय EV मार्केट में किस तरह पोजिशन करती है। फिलहाल, यह SUV प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक और मजबूत दावेदार के रूप में उभरती नजर आ रही है।
Volvo की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV
- EX30 फिलहाल Volvo की ग्लोबल लाइनअप में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक SUV है, जो EX40 और EC40 Recharge (पहले XC40 और C40) से नीचे पोजिशन की गई है। इसमें Volvo की नई डिजाइन भाषा अपनाई गई है, जो सबसे पहले फ्लैगशिप SUV EX90 में दिखाई दी थी।
- इसमें फ्रंट में स्लीक LED हेडलाइट्स, जिनमें Volvo की सिग्नेचर ‘थॉर का हैमर’ DRL शामिल है। क्लोज्ड ग्रिल और शार्प बॉडी लाइनों के कारण SUV को मॉडर्न और प्रीमियम अपील मिलती है। पीछे की तरफ स्प्लिट टेललाइट्स हैं, जो वर्टिकल एलिमेंट्स के साथ स्टाइल को निखारती हैं। रूफलाइन पीछे की ओर धीरे-धीरे पतली होती है, जिससे SUV को स्पोर्टी लुक मिलता है।
हाई-टेक और मिनिमल इंटीरियर
EX30 का केबिन मिनिमलिस्ट डिज़ाइन पर आधारित है और डिजिटल एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देता है: सेंटर में एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो इंफोटेनमेंट के साथ-साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में भी काम करता है। डैशबोर्ड पर पारंपरिक मीटर क्लस्टर नहीं दिया गया है, जिससे केबिन और भी साफ-सुथरा और आधुनिक दिखता है।
बैटरी और पावरट्रेन विकल्प
Volvo EX30 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है: एक 51 kWh की LFP बैटरी, जो WLTP साइकिल के अनुसार लगभग 344 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है, और दूसरी 69 kWh की NMC बैटरी, जिसकी अनुमानित रेंज लगभग 480 किलोमीटर है। पावरट्रेन की बात करें तो, EX30 का सिंगल-मोटर वेरिएंट दोनों बैटरियों के साथ उपलब्ध है, जो 268 bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, 69 kWh बैटरी के साथ एक डुअल-मोटर वेरिएंट भी उपलब्ध है, जो 422 bhp की पावर और 543 Nm टॉर्क के साथ और भी बेहतर प्रदर्शन देता है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में इनमें से कौन-सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा।
भारत में पोजिशनिंग और लॉन्च स्ट्रैटजी
Volvo EX30 को भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाए जाने की संभावना है, यानी इसे पूरी तरह से इंपोर्ट किया जाएगा। वहीं, Volvo की EX40 Recharge SUV को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाता है और इसकी कीमत ₹50.10 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस लिहाज से जब तक EX30 की लोकल असेंबली शुरू नहीं होती, इसकी कीमत EX40 से कम होने की संभावना कम है।
(मंजू कुमारी)
