Volkswagen SUV: फोक्सवैगन इंडिया ने शुरू की Taron R-Line की लोकल असेंबली, 2026 में होगी लॉन्च

volkswagen-tayron-rline-local-assembly-begins-in-india
X

फोक्सवैगन इंडिया ने शुरू की Taron R-Line की लोकल असेंबली

नई फोक्सवैगन Taron R-Line का इंटीरियर पूरी तरह जर्मन डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड होगा। जो बहुत कुछ Volkswagen Golf GTI के केबिन से प्रेरित होगा।

Volkswagen SUV: फोक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार के लिए अपनी प्रीमियम एसयूवी रणनीति को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए Volkswagen Taron R-Line की स्थानीय असेंबली शुरू कर दी है। इस नई और प्रीमियम तीन-रो एसयूवी की असेंबली महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) स्थित फोक्सवैगन प्लांट में की जा रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टैरॉन आर-लाइन को 2026 की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है।

लोकल असेंबली शुरू करने का मकसद फोक्सवैगन की जर्मन-इंजीनियर्ड प्रीमियम एसयूवी को भारतीय ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती और सुलभ बनाना है। इसके साथ ही यह कदम भारत में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता और लोकल प्रेजेंस को भी मजबूत करता है। खास बात यह है कि टैरॉन की असेंबली इसके ग्लोबल डेब्यू के एक साल से भी कम समय में शुरू हो गई है, जो भारतीय बाजार को लेकर फोक्सवैगन की गंभीरता को दर्शाता है।

Volkswagen Taron R-Line को भारत में ब्रांड की अब तक की सबसे प्रीमियम एसयूवी के रूप में पेश किया जाएगा। यह मौजूदा टिगुआन से ऊपर के सेगमेंट में पोजिशन की जाएगी और इसमें तीन-रो सीटिंग लेआउट मिलेगा। एसयूवी की लंबाई करीब 5 मीटर होगी, जिससे यह फुल-साइज एसयूवी कैटेगरी में शामिल हो जाती है। R-Line वर्जन में स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स, अग्रेसिव फ्रंट और प्रीमियम स्टाइलिंग देखने को मिलेगी।

केबिन की बात करें तो इसका इंटीरियर पूरी तरह जर्मन डिजाइन फिलॉसफी पर आधारित होगा और यह काफी हद तक Volkswagen Golf GTI के केबिन से प्रेरित बताया जा रहा है। इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, डिजिटल डिस्प्ले और प्रीमियम क्वालिटी मैटीरियल मिलने की उम्मीद है।

फिलहाल फोक्सवैगन इंडिया Tiguan R-Line, Taigun और Virtus जैसे मॉडल्स के जरिए बाजार में मौजूद है। Taron R-Line के लॉन्च से कंपनी प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करेगी। कीमत, फीचर्स और पावरट्रेन से जुड़ी जानकारी इसके आधिकारिक लॉन्च के करीब सामने आएगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story