Volkswagen New Price: नए GST ने इस कंपनी की सभी कारों को कर दिया सस्ता, अब ₹3.26 लाख तक फायदा

Volkswagen Taigun, Virtus and Tiguan Price: नई GST दरों की घोषणा के बाद भारत में पॉपुलर कार कंपनियां अपने मॉडलों की नई कीमतों या कीमतों में कटौती की डिटेल शेयर कर रही है। हुंडई, टाटा, महिंद्रा, किआ और स्कोडा पहले ही कीमतों में कटौती का खुलासा कर चुके हैं। ऐसे में अब वोक्सवैगन ने भी अपनी कारों की कीमतों में अधिकतम कटौती का खुलासा कर दिया है। जर्मन कार निर्माता ने साफ किया है कि 22 सितंबर से जब नए GST नियम लागू होंगे। जिसके बाद उसकी वर्टूस, टाइगुन और टिगुआन आर-लाइन की कीमतों में भारी कटौती हो जाएगी।

वोक्सवैगन वर्टूस: इस कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट), वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, फॉक्सवैगन कनेक्ट 2.0 (कनेक्टेड कार टेक) मिलता है। इसमें ऑटोमेटिक AC, क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ESC, LED DRLs, रिवर्स कैमरा दिया है। कार में 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI EVO इंजन मिलते हैं।
वोक्सवैगन टाइगुन: इस कार में LED हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है। एंटरटेनमेंट के लिए 10.09-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट) दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ABS, EBD और ISOFIX मिलता है। कार में 1.0-लीटर और 1.5-लीटर इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
वोक्सवैगन टिगुआन: इस कार के आर-लाइन में 2.0-लीटर, TSI EVO पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 7-स्पीड DSG 4 मोशन के साथ आता है। कार में इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, IDA वॉयस असिस्टेंट दिया है। SUV में 19 इंच के बड़े व्हील दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड असिस्ट, ESC, रियर डिस्क ब्रेक, TPMS जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
नई GST गाइडलाइन की खास बातें
छोटी कारों पर GST
- पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST लगेगा। इसमें CNG और LPG कारें भी शामिल हैं। पर भी यही टैक्स लिया जाएगा।
- पेट्रोल और CNG कारों में 1200cc या इससे कम कैपेसिटी वाला इंजन हो। या फिर इन कारों की लंबाई 4 मीटर से ज्यादा नहीं हो।
- डीजल और डीजल हाइब्रिड कारों पर भी 28% के जगह 18% GST लगेगा। इनका इंजन 1500cc या उससे कम लंबाई 4 मीटर तक हो।
लग्जरी कारों पर GST
- लग्जरी और बड़ी कारों पर अब 40% टैक्स ही लगेगा, जो पहले 50% तक लगता था।
- पहले सरकार द्वारा लग्जरी कारों पर 28% GST और 22% सेस लिया जाता था।
- नए GST स्लैब में इसे घटाकर 40% कर दिया है। यानी 10% टैक्स से कम लिया जाएगा।
(मंजू कुमारी)
