Polo EV: फॉक्सवैगन 8 सितंबर को करेगी बड़ा इवेंट, पोलो इलेक्ट्रिक समेत 2 कारें होंगी पेश

Volkswagen Polo EV to be reveals on 8th september in IAA 2025
X

फॉक्सवैगन का लक्ष्य है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ किफायती हों बल्कि प्रीमियम एक्सपीरियंस भी दें।

फॉक्सवैगन पोलो के साथ ही अपनी आइकॉनिक GTI हैचबैक को भी इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी। कॉन्सेप्ट मॉडल ID. GTI Concept नाम से होगा और 2026 में पेश किया जाएगा।

Polo EV: फॉक्सवैगन अपनी मशहूर हैचबैक पोलो के सफर में एक नया अध्याय जोड़ने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक वर्ज़न बाजार में उतारा जाएगा। इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ID.2all नाम से आगामी Munich ऑटो शो में पेश किया जाएगा, जबकि असली प्रोडक्शन मॉडल को ID. Polo नाम दिया जाएगा, जिसे 2026 में लॉन्च किया जाएगा। खास बात यह है कि इसी साल पोलो अपनी 50वीं वर्षगांठ भी मना रही है।

ID. GTI कॉन्सेप्ट की तैयारी

पोलो के साथ-साथ फॉक्सवैगन अपनी आइकॉनिक GTI हैचबैक का भी इलेक्ट्रिक अवतार लाने वाली है। 2026 में इसका कॉन्सेप्ट मॉडल ID. GTI Concept नाम से पेश किया जाएगा और प्रोडक्शन वर्ज़न को ID. Polo GTI कहा जाएगा। इसे भी पहली बार Munich शो में प्रदर्शित किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वह अपने कुछ सबसे प्रतिष्ठित बेस्टसेलिंग मॉडल्स के नाम ID. लाइनअप में ट्रांसफर करेगी ताकि ग्राहकों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की पहचान और आसानी से मिल सके। VW के अनुसार, ID. ब्रांड का मतलब है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और नई तकनीकें।

8 सितंबर को होगी बड़ी लॉन्चिंग

ID. Polo और ID. Polo GTI दोनों को 8 सितंबर को आधिकारिक तौर पर पेश किया जाएगा। इसी मोटर शो में कंपनी अपने एक और कॉन्सेप्ट—ID. Cross Concept—का भी वर्ल्ड प्रीमियर करेगी। इसका प्रोडक्शन वर्ज़न 2026 के अंत तक Volkswagen T-Cross के इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में आएगा और इसे ID. Cross नाम दिया जाएगा।

नए EV मॉडल्स की खासियत

फॉक्सवैगन का लक्ष्य है कि आने वाली इलेक्ट्रिक कारें न सिर्फ किफायती हों बल्कि प्रीमियम अनुभव भी दें। इसके लिए नई ईवी में सॉफ्ट-टच मटीरियल्स, स्टीयरिंग व्हील और कॉकपिट में डिजिटल + फिजिकल कंट्रोल्स का कॉम्बिनेशन और ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली ऑपरेशन कॉन्सेप्ट जैसी खूबियों को शामिल किया जाएगा। ब्रांड का मानना है कि इससे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कारों का अनुभव और भी बेहतर और भरोसेमंद मिलेगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story