EV Charging: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क को मजबूती देगा VinFast–HPCL टायअप

vinfasts partnership with hpcl for ev-charging-stations
X

V-Green ने देश में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ साझेदारी की घोषणा 

देशभर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 24 हजार से अधिक फ्यूल स्टेशन हैं। कंपनी HP e-Charge ब्रांड के तहत 5,300 से ज्यादा EV चार्जिंग पॉइंट्स और करीब 150 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगा चुकी है।

EV Charging: भारत में अपने परिचालन का विस्तार करने की दिशा में वियतनामी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी VinFast ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी की चार्जिंग सब्सिडियरी V-Green ने देश में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस समझौते के तहत, HPCL के चुनिंदा ईंधन स्टेशनों पर संयुक्त रूप से EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। V-Green, HPCL के व्यापक रिटेल फ्यूल नेटवर्क का उपयोग करते हुए भारत के कई प्रमुख बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेगी।

HPCL और V-Green की मजबूत मौजूदगी

HPCL वर्तमान में देशभर में 24,400 से अधिक फ्यूल स्टेशन संचालित करता है। इसके अलावा, कंपनी HP e-Charge ब्रांड के तहत 5,300 से ज्यादा EV चार्जिंग पॉइंट्स और लगभग 150 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पहले ही स्थापित कर चुकी है।

वहीं, V-Green को अपने घरेलू बाजार वियतनाम में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का व्यापक अनुभव है, जहां कंपनी अब तक 15 लाख से अधिक चार्जिंग पोर्ट्स स्थापित कर चुकी है। V-Green की स्थापना मार्च 2024 में VinFast के संस्थापक फाम न्हाट वुओंग ने की थी, जिनकी इस चार्जिंग वेंचर में 90% हिस्सेदारी है।

चार्जिंग पर फोकस, EV बिजनेस पर VinFast

V-Green को VinFast से अलग कर एक स्वतंत्र इकाई के रूप में स्थापित किया गया है, ताकि यह पूरी तरह से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश और विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर सके। वहीं VinFast वैश्विक स्तर पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार को मजबूत करने में जुटी हुई है।

गौरतलब है कि हाल ही में VinFast ने भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन VF6 और VF7 लॉन्च किए हैं। HPCL के साथ यह साझेदारी भारत में VinFast की EV रणनीति को मजबूती देने और ग्राहकों के लिए चार्जिंग से जुड़ी सबसे बड़ी चिंता को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story