Vinfast EV: वियतनामी कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक MPV, जानें कीमत और फीचर

vinfast to launch 7-seater-electric-mpv limo-green soon
X

 Vinfast जल्द ही भारत में अपनी नई Limo Green EV MPV को पेश करेगी

विनफास्ट की नई एमपीवी का यही मॉडल पिछले दिनों वियतनाम में लॉन्च हुआ और इसका भारतीय वर्जन भी उससे काफी कुछ मिलता-जुलता हो सकता है।

Vinfast EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑटो निर्माता लगातार नए मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में Vinfast जल्द ही भारत में अपनी नई Limo Green EV MPV को पेश कर सकती है। लॉन्च से पहले इस इलेक्ट्रिक एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके कई अहम डिटेल सामने आई हैं। आइए जानते हैं इस आने वाली इलेक्ट्रिक एमपीवी से जुड़ी पूरी जानकारी।

लॉन्च की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Vinfast Limo Green EV को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह वही मॉडल है जो हाल ही में वियतनाम में लॉन्च किया गया था, और इसका भारतीय वर्जन भी उससे काफी हद तक मिलता-जुलता होगा।

फीचर्स की झलक

  • Vinfast Limo Green को सात सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें कई प्रीमियम और आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा।
  • केबिन के अंदर 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम मिलेगा। सिंगल-जोन एसी के साथ एयरबैग्स, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स इसे और सुरक्षित बनाते हैं।
  • इसके इंटीरियर को ब्लैक थीम पर डिजाइन किया जा सकता है, जो इसे एक प्रीमियम और आकर्षक लुक प्रदान करेगा।

रेंज और परफॉर्मेंस

यह इलेक्ट्रिक एमपीवी 60.13 kWh की LFP बैटरी पैक से लैस होगी, जो 450 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। डीसी फास्ट चार्जिंग के जरिए यह बैटरी 10% से 70% तक सिर्फ 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी। ड्राइविंग के लिए तीन मोड्स — ईको, कम्फर्ट और स्पोर्ट्स — दिए जाएंगे। Green EV का मुकाबला Kia Carens Clavis EV और BYD eMAX जैसी इलेक्ट्रिक एमपीवी से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story