Vida EV: हीरो मोटोकॉर्प ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

vida-vx2-go-new-variant-launch with-3-kwh-battery details
X

हीरो मोटोकॉर्प ने नया वेरिएंट Vida VX2 Go 3.4 kWh पेश किया

हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 Go में 3.4 kWh की ड्यूल रिमूवेबल बैटरी दी है, जो एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

Vida EV: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए कई निर्माता लगातार नए मॉडल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida ने अपने लोकप्रिय स्कूटर का नया वेरिएंट VX2 Go (3.4 kWh) लॉन्च किया है। नए मॉडल का अनावरण केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में किया गया।

नया वेरिएंट लॉन्च

हीरो की Vida सीरीज़ के तहत पहले से VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध था। अब कंपनी ने इसका नया वेरिएंट VX2 Go 3.4 kWh पेश किया है, जो पहले की तुलना में बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vida VX2 Go में 3.4 kWh की ड्यूल रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह स्कूटर 6 kW की मोटर से लैस है, जो 26 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। राइडिंग कम्फर्ट और सुविधा के लिए इसमें ईको और राइड मोड, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, बड़ी सीट और 27.2 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी का क्या कहना है?

हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट हेड कौशल्या नंदकुमार ने कहा- “Vida हमेशा से प्रगति और नवाचार के प्रति समर्पित रहा है। नया VX2 Go 3.4 kWh उन उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है जो बेहतर रेंज, दक्षता और प्रदर्शन चाहते हैं। यह मॉडल भारत को स्वच्छ और सतत भविष्य की ओर ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

कीमत और उपलब्धता

नए Vida VX2 Go की एक्स-शोरूम कीमत ₹1.02 लाख रखी गई है। कंपनी इसे Battery-as-a-Service (BaaS) मॉडल के तहत भी पेश कर रही है, जिसमें ग्राहक इसे ₹60,000 में खरीद सकते हैं और उसके बाद प्रति किलोमीटर ₹0.90 का भुगतान करना होगा। यह स्कूटर देशभर में Vida डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story