Vida Ownership Benefits: 5 साल या 75000Km की वारंटी, कंपनी ने 11 कम्पोनेंट पर शुरू की नई वारंटी

X
इस स्कूटर पर मिलेगी 5 साल या 75000Km की वारंटी
हीरो मोटोकॉर्प की कंपनी विडा ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक नया वारंटी ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों का भरोसा मजबूत करना चाहती है।
Vida Expands EV Ownership Benefits: हीरो मोटोकॉर्प की कंपनी विडा ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक नया वारंटी ऑफर पेश किया है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों का भरोसा मजबूत करना चाहती है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए ओनरशिप सर्विस का एक नया सेट लॉन्च किया है। इस प्रोग्राम में एक्सटेंडेड वारंटी कवरेज, एश्योर्ड बायबैक, रोडसाइड असिस्टेंस और कनेक्टेड सर्विस सब्सक्रिप्शन शामिल है। विडा ने विडा ऐज नामक एक सब्सक्रिप्शन पैकेज भी शुरू किया है। भारतीय बाजार में विडा का सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी के मॉडल से होता है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।
कंपनी की योजना की डिटेल
- इस योजना के चलते विडा स्कूटर्स पर 5 साल या 75,000 Km की वारंटी मिलेगी। इसमें 11 जरूरी कम्पोनेंट शामिल रहेंगे।
- बैटरी पर 5 साल या 60,000 Km का कवरेज मिलता है, जिससे अचानक आने वाले खर्च से ग्राहक को राहत मिलती है।
- इस बायबैक योजना से रीसेल वैल्यू में भी बढ़ोतरी हुई है। इस व्यवस्था से मॉडल अपग्रेड करना या बदलना आसान हो जाएगा।
- ग्राहक अपने स्कूटर को 3 साल बाद वापस कर पाएंगे। उसकी प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत का 67.5% तक रिटर्न ले सकते हैं।
ऐप से आसान होगा काम
- कंपनी ने विडा ऐज नाम से एक सब्सक्रिप्शन भी शुरू किया है। इसमें 3,600 से ज्यादा पब्लिक चार्जरों के नेटवर्क शामिल हैं।
- इस नेटवर्क के जरिए अनलिमिटेड फास्ट चार्जिंग एक्सेस के साथ मोबाइल ऐप पर 40 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल किए हैं।
- इस ऐप की मदद से राइडर्स अपने स्कूटर की बैटरी की रियल पोजीशन देख सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं।
- स्कूटर की चार्जिंग के लिए स्टेशन को भी सर्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ओवर-द-एयर का अपडेट भी मिलेगा।
(मंजू कुमारी)
