Upcoming SUVs: 2026 में धमाल मचाएंगी ये 7-सीटर गाड़ियां, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

अपकमिंग 7-सीटर एसयूवी
Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में 7-सीटर एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बड़ी फैमिली, लंबी रोड ट्रिप और बेहतर सेफ्टी फीचर्स की जरूरत को देखते हुए ग्राहक अब ऐसी SUVs चाहते हैं जो स्पेस, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हों। इसी वजह से 2026 में कई नई और दमदार 7-सीटर SUVs लॉन्च होने जा रही हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग गाड़ियों की पूरी डिटेल।
MG Majestor: 12 फरवरी को होगी लॉन्च
MG Majestor को 12 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह MG Gloster का नया और ज्यादा प्रीमियम अवतार होगी। SUV में ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। फीचर्स और लग्जरी के मामले में यह SUV बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
Volkswagen Tayron: फरवरी से शुरू हो सकती है बिक्री
Volkswagen अपनी नई 7-सीटर SUV Tayron को 8 जनवरी को पेश करेगी। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। फरवरी से इसकी बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। SUV में 15-इंच की बड़ी टचस्क्रीन दी जाएगी, जो इसे सेगमेंट में खास बनाएगी।
Mahindra Scorpio-N Facelift: अप्रैल में एंट्री संभव
Mahindra अप्रैल तक Scorpio-N का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसमें नए बंपर और 10.25-इंच की HD टचस्क्रीन जैसे कॉस्मेटिक बदलाव होंगे। हालांकि इंजन ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे।
Skoda Kodiaq RS: स्पीड और लग्जरी का तड़का
Skoda Kodiaq RS अप्रैल से जून के बीच लॉन्च हो सकती है। यह स्कोडा की पहली हाई-परफॉर्मेंस 7-सीटर SUV होगी, जो सिर्फ 6.4 सेकंड में 0–100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
Renault और Kia की बड़ी तैयारी
Renault साल की आखिरी तिमाही में डस्टर प्लेटफॉर्म पर बनी नई 7-सीटर SUV लॉन्च कर सकती है। वहीं Kia अपनी ग्लोबल SUV Sorento का इंडियन वर्जन MQ4i कोडनेम के साथ लाएगी, जिसमें हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)
