Upcoming Cars: मारुति से महिंद्रा तक, सितंबर में कई धांसू कारों की होगी एंट्री; इसमें दमदार इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल

मारुति से महिंद्रा तक, सितंबर में कई धांसू कारों की होगी एंट्री; इसमें दमदार इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल
X
आप कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार इस लिस्ट पर भी नजर डाल लेना चाहिए। खास बात ये है कि सरकार छोटी कारों पर GST कटौती का एलान कर चुकी है।

Upcoming Cars In September 2025: त्यौहारी सीजन का सितंबर लगातार दूसरा महीना है। अगस्त में गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ फेस्टिव सीजन दीवाली तक जारी रहेगी। ऐसे में इस महीने कई नई कार भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली हैं। आप भी अपने लिए कोई नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको एक बार इस लिस्ट पर भी नजर डाल लेना चाहिए। खास बात ये है कि सरकार छोटी कारों पर GST कटौती का एलान कर चुकी है, जिससे ग्राहकों के बीच नई खरीदने की उत्सुकता भी पैदा हो गई है। चलिए फटाफट इस महीने मार्केट में आने वाली कारों की लिस्ट को देखते हैं।

1. Maruti Suzuki Escudo

मारुति अपनी ये कार 3 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इसे ब्रेजा (Brezza) और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के बीच पोजिशन किया जाएगा। इसमें पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG तीनों ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। किफायती दाम और दमदार फीचर्स के साथ यह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) जैसी SUVs को कड़ी टक्कर दे सकती है। माना जा रहा है कि इसकी एक्सपेक्टैड एक्स-शोरूम प्राइस 10 लाख से शुरू हो सकती है।

2. Citroen Basalt X

ये कार 5 सितंबर को बाजार में एंट्री करेगी। ये इसकी कूपे-स्टाइल SUV Basalt का टॉप वैरिएंट होगा। इसमें ज्यादा प्रीमियम फीचर्स और X बैजिंग देखने को मिलेगी। यह कार स्टाइल और फीचर्स के दम पर युवाओं को खूब भाएगी। माना जा रहा है कि इसकी एक्सपेक्टैड एक्स-शोरूम प्राइस 12.75 लाख से शुरू हो सकती है।

3. VinFast VF6

विनफास्ट 6 सितंबर से भारतीय बाजार में श्री गणेश करने वाली है। वियतनाम की EV कंपनी मार्केट में अपने 2 मॉडल के साथ शुरुआत करेगी। इसमें उसकी VF6 और VF7 इलेक्ट्रिक SUV शामिल रहेंगी। VF6 में 59.6kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो डुअल पावर ऑप्शन और शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ आएगी। वहीं, VF7 में 75.3kWh बैटरी पैक मिलेगा और यह सिंगल व डुअल मोटर (AWD) ऑप्शन में आएगी। इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 20 लाख होगी।

4. Mahindra Thar Facelift

अभी इसकी पुख्ता डेटा का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन महिंद्रा भी सितंबर में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर थार (Thar) का नया फेसलिफ्ट (3-डोर) वर्जन उतार सकती है। इसमें डिजाइन में हल्के बदलाव और नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, हालांकि इंजन ऑप्शन पुराने जैसे ही रहेंगे। इसकी एक्सपेक्टेड शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.75 लाख हो सकती है।

5. Volvo EX30

लग्जरी सेगमेंट में वोल्वो (Volvo) अपनी एंट्री-लेवल EV EX30 लॉन्च करेगी। इसमें 272PS की पावर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। इसके साथ ही 69kWh का बैटरी पैक और लगभग 480 किमी. रेंज मिलेगी। यह उन खरीदारों के लिए परफेक्ट होगी जो प्रीमियम EV का अनुभव चाहते हैं। माना जा रहा है कि इसकी एक्सपेक्टैड एक्स-शोरूम प्राइस 40 लाख से शुरू हो सकती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story