Upcoming Cars: दिसंबर में लॉन्च होंगी 5 दमदार कारें, मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी लिस्ट में

upcoming-cars-in-december-2025-in-india check details
X

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara की कीमतें 2 दिसंबर को जारी करेगी। इसकी लॉन्चिंग से पहले ग्राहक एसयूवी की रेंज को लेकर काफी उत्साहित हैं।

Upcoming Cars: दिसंबर 2025 कार खरीदारों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस महीने कई बड़ी और चर्चित कारें भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रही हैं। इलेक्ट्रिक SUV से लेकर पेट्रोल फ्लैगशिप मॉडल और लग्जरी कन्वर्टिबल तक—हर सेगमेंट के ग्राहकों के लिए नए विकल्प उपलब्ध होंगे। यदि आप साल के आखिरी महीने में नई कार लेने की योजना बना रहे हैं, तो ये आने वाले लॉन्च आपकी लिस्ट को काफी आसान बना देंगे।

Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV

Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara की कीमतें 2 दिसंबर 2025 को घोषित करेगी। इसके बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस SUV से सबसे ज्यादा उम्मीद इसकी रेंज को लेकर है, जो कुछ वेरिएंट्स में करीब 500 किलोमीटर तक बताई जा रही है।

Tata Harrier Petrol: पेट्रोल इंजन की वापसी

Tata Motors अपनी लोकप्रिय और मस्क्यूलर SUV Harrier का पेट्रोल वर्जन 9 दिसंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। अभी तक Harrier सिर्फ डीजल में मिलती थी, लेकिन पेट्रोल मॉडल आने के बाद यह SUV अधिक ग्राहकों की पसंद और बजट में फिट हो सकेगी।

Tata Safari Petrol: फैमिली SUV अब पेट्रोल में भी

Harrier के साथ ही Tata अपनी दूसरी बड़ी SUV Safari का पेट्रोल वर्जन भी 9 दिसंबर 2025 को पेश करेगी। इसमें भी वही 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। Safari लंबे समय से डीजल मॉडल में उपलब्ध थी, इसलिए पेट्रोल विकल्प आने से इसकी पहुंच और भी ज्यादा बढ़ जाएगी—विशेषकर उन ग्राहकों के लिए जो पेट्रोल SUV की तलाश में हैं।

नई पीढ़ी की Kia Seltos: दिसंबर में ग्लोबल डेब्यू

सेकंड जनरेशन की Kia Seltos का ग्लोबल लॉन्च 10 दिसंबर 2025 को होगा। नए मॉडल में अधिक प्रीमियम केबिन और अपडेटेड फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इंजन ऑप्शन के तौर पर फिलहाल मौजूदा पेट्रोल और डीजल यूनिट्स जारी रह सकते हैं, जबकि भविष्य में हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

Mini Cooper Convertible: स्टाइलिश कन्वर्टिबल की एंट्री

Mini अपनी स्टाइलिश Cooper Convertible को दिसंबर 2025 में भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके Cooper S वैरिएंट आने की संभावना है। इसका बड़ा आकर्षण इसका इलेक्ट्रिक सॉफ्ट टॉप है, जो सिर्फ 18 सेकंड में खुल जाता है। कार में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा और इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story