Uno Minda: कंपनी ने पोर्टेबल वॉल चार्जर किया लॉन्च, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे; जानिए कीमत

कंपनी ने पोर्टेबल वॉल चार्जर किया लॉन्च
Uno Minda launches Portable EV Wall Charger for Home Charging: भारत के ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट इंडस्ट्री की कंपनी ऊनो मिंडा ने अपने पोर्टेबल कार EV वॉल चार्जर को लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट, ट्रैवल-फ्रेंडली और भरोसेमंद सॉल्यूशन है, जिसे घर पर या चलते-फिरते EV चार्जिंग को सुरक्षित और कुशल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने देश में बढ़ती होम चार्जिंग इन्फ्रा को मजबूत करने के लिए ये चार्जर लॉन्च किया है। ऊनो मिंडा के इस कार EV वॉल चार्जर को अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऊनोमिंडाकार्ट जैसे बड़े ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं।
ऊनो मिंडा पोर्टेबल चार्जर की खास बातें
- नया चार्जर 3.3kW फास्ट-चार्जिंग आउटपुट देता है, जो EV यूजर्स के लिए तेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस पक्का करता है। इसका IP65-रेटेड वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ डिजाइन बारिश, धूल और गर्मी जैसे खराब मौसम में भी बिना रुके काम करने की गारंटी देता है।
- सभी टाइप 2 कनेक्टर EV के साथ यूनिवर्सल कम्पैटिबिलिटी देने वाले इस डिवाइस में एक स्मार्ट LED डिस्प्ले भी है जो रियल-टाइम चार्जिंग अपडेट और एरर अलर्ट देता है। कंपनी ने इसकी कीमत 50,000 रुपए तय की है।
सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा
इस चार्जर में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए इसमें ओवरवोल्टेज, ओवरकरंट और शॉर्ट-सर्किट के खतरों से बचाने के लिए कई प्रोटेक्शन दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को पूरी तरह सेफ्टी मिलती है। ये कॉम्पैक्ट और हल्का है। साथ ही, यह चार्जर एक टिकाऊ कैरी केस के साथ आता है, जो इसे डेली का चार्जिंग, रोड ट्रिप और इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सही बनाता है।
कंपनी ने चार्जर को लेकर क्या कहा?
ऊनो मिंडा लिमिटेड के सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन हेड, कर्ण मार्कन ने कहा, "भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने की रफ्तार बहुत तेजी से बढ़ रही है। इस बदलाव के साथ ऐसे चार्जिंग सॉल्यूशन की तुरंत जरूरत है जो न सिर्फ आसानी से मिल सकें बल्कि सुरक्षित और भरोसेमंद भी हों। आज कई EV यूजर्स को चार्जिंग के मामले में सुविधा, भरोसे और पोर्टेबिलिटी से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारा नया ऊनो मिंडा कार EV वॉल चार्जर सीधे तौर पर इन चिंताओं को दूर करता है। कस्टमर की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया, यह कॉम्पैक्टनेस, ड्यूरेबिलिटी और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स को यूनिवर्सल कम्पैटिबिलिटी के साथ जोड़ता है।"
(मंजू कुमारी)
