Dashcam: सेफ ड्राइविंग के लिए Uno Minda ने लॉन्च किए एडवांस्ड डैशकैम, देखें प्राइस लिस्ट

uno-minda-launches-new-4k-dashcam check price details
X

सेफ ड्राइविंग के लिए Uno Minda ने लॉन्च

कार में लगे डैशकैम से ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित और मजेदार हो जाती है। इनसे DVRs 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन, मल्टी-चैनल रिकॉर्डिंग और वायरलेस कनेक्टिविटी से स्मार्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है।

Dashcam: भारत में सड़क हादसों के बाद अक्सर कार ड्राइवर को ही दोषी ठहराया जाता है। ऐसे में, डैशकैम (Dashcam) न सिर्फ ड्राइवर की सुरक्षा बल्कि सच्चाई सामने लाने का एक अहम जरिया बन गया है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Uno Minda ने भारतीय बाजार में अपना नया और एडवांस्ड डैशकैम लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से।

Uno Minda का नया डैशकैम लॉन्च

Uno Minda ने भारत में दो नए डैशकैम वेरिएंट पेश किए हैं — 3-Way और 2-Way। कंपनी ने दावा किया है कि ये दोनों मॉडल आधुनिक फीचर्स और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं, जो ड्राइविंग अनुभव को और सुरक्षित बनाते हैं।

फीचर्स और खासियतें

3-Way डैशकैम

ट्रिपल चैनल रिकॉर्डिंग (फ्रंट, रियर और इन-केबिन व्यू)

120° से 140° वाइड एंगल कैमरा

3.39-इंच एलसीडी स्क्रीन

वाई-फाई और ऐप कंट्रोल सपोर्ट

ग्रेविटी सेंसर और लूप रिकॉर्डिंग

256GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी

ABS और PC मटेरियल से बनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी

2-Way डैशकैम

ड्यूल चैनल रिकॉर्डिंग (फ्रंट और रियर व्यू)

160° वाइड एंगल कैमरा

3.39-इंच एलसीडी डिस्प्ले

वाई-फाई और ऐप कंट्रोल फीचर

ग्रेविटी सेंसर और लूप रिकॉर्डिंग

256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज

प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी

कंपनी ने क्या कहा?

Uno Minda के सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन हेड, कर्ण मरकन ने कहा- “Uno Minda का लक्ष्य एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है ताकि ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित, सुविधाजनक और मजेदार बने। ये नए DVRs 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन, मल्टी-चैनल रिकॉर्डिंग और वायरलेस कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ एक स्मार्ट और सेफ ड्राइविंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।”

कीमत और वारंटी

3-Way वेरिएंट: ₹14,999

2-Way वेरिएंट: ₹12,999

दोनों मॉडलों के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story