New Bike: भारत में लॉन्च हुई एडवांस फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

ultraviolette x47 crossover launch with adas electric technology
X

Ultraviolette ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल X47 Crossover को लॉन्च कर दिया है।

X47 Crossover सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसमें कंपनी ने UV Hypersense ADAS तकनीक दी है। यह सुरक्षा और बेहतर कंट्रोल के लिए कई एडवांस फीचर्स से लैस है।

New Bike: भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ultraviolette ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल X47 Crossover को लॉन्च कर दिया है। यह अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस पैक दिया है। आइए जानते हैं इस नई ईवी की खास बातें।

डिजाइन और लुक्स

पहली नजर में X47 Crossover एक एडवेंचर-टूरर बाइक लगती है। इसका हेडलाइट डिजाइन F77 से प्रेरित है, जबकि बॉडी स्ट्रक्चर पूरी तरह कास्ट एल्युमिनियम से बना है। इसमें सिंगल-पीस सीट, विंडस्क्रीन, हाई हैंडलबार और नकल गार्ड्स दिए गए हैं, जो इसे ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त बनाते हैं। इसके अलावा कंपनी एक्सेसरीज के रूप में पैनियर्स, ऑक्सिलरी लाइट्स और अन्य टूरिंग गियर भी उपलब्ध कराएगी। सस्पेंशन सेटअप में आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

  • X47 Crossover अपने सेगमेंट की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है, जिसमें कंपनी ने UV Hypersense ADAS तकनीक दी है। इस सिस्टम के तहत बाइक को 150-डिग्री फ्रंट व्यू और 68-डिग्री रियर वर्टिकल कवरेज मिलता है। इसके अलावा यह सिस्टम 200 मीटर तक की ट्रैकिंग रेंज प्रदान करता है। सुरक्षा और सुविधा के लिए इसमें रियर कोलिजन वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ओवरटेक अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स शामिल किए गए हैं।
  • सुरक्षा और बेहतर कंट्रोल के लिए X47 Crossover को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS, 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, 9-लेवल रीजन ब्रेकिंग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टो अलर्ट सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा, बाइक में दो अलग-अलग स्क्रीन दी गई हैं – पहली स्क्रीन पर राइडिंग डेटा और कनेक्टिविटी से जुड़ी जानकारी मिलती है, जबकि दूसरी स्क्रीन पर ADAS आउटपुट डिस्प्ले होता है।

बैटरी और परफॉर्मेंस

बाइक में 10.7 kWh एयर-कूल्ड बैटरी पैक दिया गया है, जो 1.6 kW ऑनबोर्ड चार्जर से चार्ज होता है। इसमें सर्ज प्रोटेक्शन और अर्थ लीकेज प्रोटेक्शन जैसी सुरक्षा सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 40 hp पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह बाइक 323 किमी तक की रेंज देती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह 0 से 100 km/h की स्पीड सिर्फ 8.1 सेकंड में पकड़ लेती है।

Ultraviolette X47 Crossover की कीमत

इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये रखी गई है, जो पहले 1,000 ग्राहकों के लिए है। इसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 2.74 लाख रुपये हो जाएगी। लॉन्च के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी 25 अक्टूबर 2025 से दी जाएगी। बाइक को तीन वेरिएंट्स – Laser, Airstrike और Shadow में उतारा गया है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story