Violet AI: अल्ट्रावॉइलेट ने पेश की नई टेक्नोलॉजी, अब वॉयस कमांड से कंट्रोल होगी ई-बाइक

Ultraviolette Automotive reveals-aipowered-voice-assistant
X

अल्ट्रावॉइलेट ने पेश की नई टेक्नोलॉजी

अल्ट्रावॉइलेट ऑटोमोटिव द्वारा एआई बेस्ड वॉयस असिस्टेंट लॉन्च करने से संकेत मिलता है कि भविष्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें सिर्फ पावरफुल नहीं, बल्कि AI-सक्षम और ज्यादा सेफ भी होंगी।

Violet AI: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में इनोवेशन को नई दिशा देते हुए अल्ट्रावॉइलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने CES 2026 (लास वेगास) में अपना नया AI-बेस्ड वॉयस असिस्टेंट ‘Violet’ पेश किया है। यह एडवांस्ड वॉयस सिस्टम Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में दिखाया गया है और इसे SoundHound AI के साथ साझेदारी में डेवलप किया गया है।

हाल ही में लॉन्च हुई X-47 क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक में रडार को स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के तौर पर शामिल करने के बाद, Violet AI को Ultraviolette की कनेक्टेड और सॉफ्टवेयर-ड्रिवन मोबिलिटी रणनीति का अगला बड़ा कदम माना जा रहा है।

वॉयस कमांड से कंट्रोल होगी मोटरसाइकिल

  • CES 2026 में हुए डेमो के दौरान दिखाया गया कि राइडर्स एक खास wake phrase के जरिए F77 के साथ वॉयस कमांड से इंटरैक्ट कर सकते हैं। Violet AI की मदद से राइडिंग मोड बदले जा सकते हैं, नेविगेशन शुरू किया जा सकता है और डिजिटल यूज़र मैनुअल से जानकारी ली जा सकती है। इसमें टायर प्रेशर टिप्स, सर्विस गाइड, स्टेप-बाय-स्टेप निर्देश और मेंटेनेंस से जुड़ी जानकारियां शामिल हैं।
  • इसके अलावा, राइड से पहले की चेकलिस्ट, राइड स्टैट्स, व्हीकल स्टेटस अलर्ट और सर्विस नोटिफिकेशन तक भी वॉयस एक्सेस दिखाया गया। इसका मकसद राइडिंग के दौरान फिजिकल इनपुट को कम करना है, ताकि राइडर बिना ध्यान भटकाए जरूरी जानकारी हासिल कर सके।

कंपनी का विज़न

Ultraviolette के CEO और को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि SoundHound AI के साथ Violet AI का इंटीग्रेशन ह्यूमन–मशीन इंटरैक्शन को एक नए स्तर पर ले जाता है। वहीं CTO और को-फाउंडर नीरज राजमोहन के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राइडर की जरूरतों को पहले समझकर राइडिंग को ज्यादा सुरक्षित, सहज और स्मार्ट बनाएगी।

Ultraviolette की इस पहल से स्पष्ट संकेत मिलता है कि भविष्य की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें सिर्फ पावरफुल नहीं, बल्कि AI-सक्षम और ज्यादा सेफ भी होंगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story