EV Charging: टाइप 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्या हैं? जानें वर्किंग और भारत में उपलब्ध ऑप्शन

Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्या होते हैं?
EV Charging: भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर जागरूकता तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है। इन गाड़ियों को आमतौर पर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Hybrid Electric Vehicles – HEV) भी कहा जाता है। ये वाहन पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारों से अलग होते हैं, क्योंकि इनमें बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ पेट्रोल या डीज़ल इंजन भी मौजूद रहता है।
Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स क्या होते हैं?
Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ऐसी गाड़ियां होती हैं, जिन्हें जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक मोड या फ्यूल इंजन मोड में चलाया जा सकता है। यानी जब इलेक्ट्रिक पावर पर्याप्त होती है, तब गाड़ी बैटरी और मोटर से चलती है, जबकि ज्यादा पावर की जरूरत पड़ने पर इंजन खुद-ब-खुद एक्टिव हो जाता है। इसी वजह से इन्हें पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों से अलग कैटेगरी में रखा जाता है।
कैसे काम करते हैं Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स
इन वाहनों में इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक और इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) एक साथ जुड़े होते हैं। शहर के ट्रैफिक, कम स्पीड या स्टार्ट-स्टॉप ड्राइविंग के दौरान गाड़ी आमतौर पर इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है। इससे ईंधन की खपत कम होती है और माइलेज बेहतर मिलता है।
जैसे ही तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग या चढ़ाई जैसी स्थिति आती है, या फिर बैटरी का चार्ज कम हो जाता है, पेट्रोल या डीज़ल इंजन अपने आप चालू हो जाता है। कई आधुनिक हाइब्रिड कारों में मोटर और इंजन दोनों एक साथ काम करते हैं, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और स्मूद ड्राइविंग अनुभव मिलता है।
Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के फायदे
इन गाड़ियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि चार्जिंग की चिंता लगभग खत्म हो जाती है। बैटरी खत्म होने पर भी इंजन गाड़ी को चलाता रहता है। यही कारण है कि ये वाहन उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार लेने में हिचकिचाते हैं।
इसके अलावा Type 2 वाहन पारंपरिक पेट्रोल या डीज़ल कारों की तुलना में कम प्रदूषण, बेहतर माइलेज और कम फ्यूल खर्च प्रदान करते हैं।
Type 2 और EV में क्या अंतर है?
पूरी तरह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) सिर्फ बैटरी और मोटर पर निर्भर होते हैं और इन्हें चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करना जरूरी होता है। वहीं Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में फ्यूल इंजन भी होता है, जिससे ये खुद बैटरी चार्ज कर सकते हैं और ईंधन से भी चल सकते हैं। इसलिए लंबी दूरी की यात्राओं और कम चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इलाकों में ये ज्यादा भरोसेमंद साबित होते हैं।
भारत में उपलब्ध Type 2 गाड़ियां
भारत में हाइब्रिड यानी Type 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल बाजार में Toyota Urban Cruiser Hyryder Hybrid, Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid और Toyota Camry Hybrid जैसी लोकप्रिय गाड़ियां उपलब्ध हैं, जो बेहतर माइलेज और भरोसेमंद टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती हैं।
(मंजू कुमारी)
