2-Wheeler Sales: 2025 में दोपहिया बिक्री का नया रिकॉर्ड, रिटेल सेल्स 2 करोड़ यूनिट्स के पार

two-wheeler-sales-cross-20-million in-2025 check details
X

दोपहिया बिक्री का नया रिकॉर्ड रिटेल सेल्स 2 करोड़ यूनिट्स 

कैलेंडर वर्ष 2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहिया की भारी डिमांड और जीएसटी में कटौती ने बिक्री को नए आयाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

2-Wheeler Sales: कैलेंडर वर्ष 2025 भारतीय दोपहिया उद्योग के लिए मजबूती और रिकवरी का साल साबित हुआ है। पहली बार देश में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 2 करोड़ यूनिट्स के आंकड़े को पार कर गई है। हालांकि साल की शुरुआत में जिस दोहरे अंक की ग्रोथ की उम्मीद जताई जा रही थी, वह पूरी तरह हासिल नहीं हो सकी, लेकिन इसके बावजूद पूरे वर्ष के लिए हाई सिंगल-डिजिट ग्रोथ दर्ज होने की संभावना है। यह दर्शाता है कि बाजार धीरे-धीरे स्थिर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

इस दौरान फैक्ट्रियों से डीलरशिप तक पहुंचने वाले वाहनों यानी डिस्पैच में केवल लो सिंगल-डिजिट की बढ़ोतरी देखने को मिली। इससे साफ होता है कि कंपनियों और डीलरों ने इन्वेंट्री को नियंत्रित रखा और अधिक उत्पादन के बजाय मौजूदा स्टॉक की बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया।

VAHAN डेटा से मिला रिटेल ट्रेंड का संकेत

  • सरकारी VAHAN पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 तक जनवरी से दिसंबर के बीच कुल दोपहिया रजिस्ट्रेशन 2.02 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच चुके थे। चूंकि वाहन खरीद के बाद रजिस्ट्रेशन अपडेट होने में कुछ दिन लगते हैं, इसलिए अंतिम आंकड़ा इससे भी ज्यादा रहने की संभावना है।
  • जनवरी से नवंबर 2025 के बीच दोपहिया रजिस्ट्रेशन सालाना आधार पर करीब 7 प्रतिशत बढ़कर 1.89 करोड़ यूनिट्स हो गए, जबकि इसी अवधि में फैक्ट्री डिस्पैच में सिर्फ 1.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ग्रामीण भारत बना बाजार की रीढ़

साल 2025 में दोपहिया वाहनों की मांग को सबसे मजबूत सहारा ग्रामीण भारत से मिला। सामान्य से बेहतर मानसून, अच्छी खरीफ फसल और स्थिर ब्याज दरों ने ग्रामीण आय और खरीद क्षमता को मजबूत किया।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में दोपहिया बिक्री की रफ्तार शहरी बाजार के मुकाबले लगभग दोगुनी रही। डीलरों का कहना है कि 2025 का त्योहारी सीजन हाल के वर्षों में सबसे बेहतर साबित हुआ।

GST 2.0 से एंट्री-लेवल सेगमेंट को मिला बढ़ावा

साल की दूसरी छमाही में लागू हुए GST 2.0 ने दोपहिया बाजार को नई गति दी। 350cc तक की बाइक्स और स्कूटर्स पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया, जिससे घरेलू बाजार के करीब 90 प्रतिशत मॉडल सस्ते हो गए। इसका सीधा असर एंट्री-लेवल और कम्यूटर सेगमेंट की बिक्री पर पड़ा, जहां रिकॉर्ड मांग देखने को मिली। वहीं, 350cc से ऊपर की प्रीमियम बाइक्स पर जीएसटी बढ़कर 40 प्रतिशत हो गया।

स्कूटर सेगमेंट बना ग्रोथ का मजबूत आधार

2025 में स्कूटर सेगमेंट दोपहिया बाजार की ग्रोथ का प्रमुख आधार बना रहा, जबकि मोटरसाइकिल सेगमेंट की मांग अपेक्षाकृत कमजोर रही। TVS Motor और Suzuki Motorcycle जैसी कंपनियों ने स्कूटर-केंद्रित पोर्टफोलियो के दम पर दोहरे अंक की वृद्धि दर्ज की। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा रिकवरी आगे भी जारी रह सकती है और ग्रामीण मांग के सहारे दोपहिया बाजार आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story