2W Sales Chart: Q1 FY26 में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखा दबदबा, होंडा को मिली डिग्रोथ; आईक्यूब, चेतक का कमाल

Q1 FY26 में इलेक्ट्रिक स्कूटर का दिखा दबदबा, होंडा को मिली डिग्रोथ; आईक्यूब, चेतक का कमाल
X
फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 में भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक भी शामिल हो चुके हैं।

TVS iQube and Bajaj Chetak in Q1 FY2026: फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2025 में भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर की लिस्ट में टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक भी शामिल हो चुके हैं। इनकी एंट्री से ये साफ हो गाय है कि देश के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दबदबा बढ़ रहा है। हालांकि, होंडा एक्टिवा अभी भी इस लिस्ट में सबसे आगे है, लेकिन इसके मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच, टीवीएस के ICEऔर EV सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है।

बजाज EV सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में स्कूटर सेगमेंट में 1.66 मिलियन यूनिट की बिक्री दर्ज की गई। जिसमें साल-दर-साल के आधार पर सिर्फ 0.2% की मामूली गिरावट दर्ज की गई। यह प्रदर्शन मोटरसाइकिल और मोपेड की तुलना में काफी बेहतर रहा, जिनमें क्रमशः 9.2% और 11% की गिरावट देखी गई। इस स्थिर डिमांड का श्रेय उन प्रमुख मॉडलों की पॉपुलैरिटी को दिया जा सकता है जो बिक्री को लगातार बढ़ा रहे हैं।

1. होंडा को मिली डिग्रोथ

होंडा एक्टिवा 5.68 लाख से ज्यादा यूनिट बेचकर स्कूटर बाजार में अपना दबदबा बनाए हुए है। हालांकि, इसकी बिक्री में साल-दर-साल 20% की गिरावट आई, जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 45% से घटकर 34% रह गई। होंडा डियो की बिक्री में भी 16% की गिरावट दर्ज की गई, कुल 71,053 यूनिट्स की बिक्री हुई। होंडा की कुल स्कूटर बिक्री जिसमें लगभग 6.40 लाख ICE यूनिट्स और 2,288 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, साल-दर-साल 19% गिर गई, जिससे इसकी कुल स्कूटर बाजार हिस्सेदारी 48% से घटकर 39% रह गई।

2. जुपिटर और आईक्यूब का दबदबा

टीवीएस जुपिटर ने 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ 37% की मजबूत वृद्धि दर्ज की, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 से अपनी गति को जारी रखे हुए है। इसने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक बिक्री दर्ज की थी। यह अपना दूसरा स्थान बरकरार रखता है और टीवीएस की कुल 4.75 लाख से ज्यादा ICE स्कूटर बिक्री का बड़ा हिस्सा है। हालांकि, एनटॉर्क की बिक्री में 16% की गिरावट आई और इसकी 73,410 यूनिट्स बिकीं। आईक्यूब ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में लगभग 70,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ जबरदस्त योगदान दिया, जो साल-दर-साल 41% की वृद्धि दर्शाता है। TVS का कुल स्कूटर मार्केट शेयर 23% से बढ़कर 29% हो गया है।

3. बजाज चेतक ने दिखाया दम

बजाज चेतक ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में 62,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो साल-दर-साल 53% की वृद्धि है, और आईक्यूब से लगभग 7,000 यूनिट्स पीछे है। नए एंट्री-लेवल चेतक 3001 वैरिएंट के लॉन्च से डिमांड में तेजी आई है। यह अब चेतक 3503 से नीचे है और TVS के आईक्यूब 2.2 kWh और 3.5 kWh मॉडल के बीच एक वैल्यू-फोकस्ड ऑप्शन प्रदान करता है।

4. सुजुकी एक्सेस भी आगे बढ़ा

फाइनेंशियल ईयर 2026 की पहली तिमाही में 1.92 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ सुजुकी एक्सेस एक मजबूत दावेदार बना हुआ है, जो साल-दर-साल 8% की वृद्धि दर्शाता है। सुजुकी का सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद और 125cc कैटेगरी में अग्रणी होने के नाते, इसका प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story