TVS Bike: अपाचे आरटीएक्स बनी इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2026, जानें फीचर्स

tvs-apache-rtx gets indian-motorcycle-of-the-year-2026 Award
X

अपाचे आरटीएक्स बनी इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2026

टीवीएस मोटर ने अक्टूबर 2025 में TVS Apache RTX को लॉन्च किया था। यह एक एडवेंचर-ओरिएंटेड रैली टूरर बाइक है, जिसे खास तौर पर नए RT-XD4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

TVS Bike: टीवीएस मोटर कंपनी की ऑल-न्यू एडवेंचर रैली टूरर बाइक TVS Apache RTX ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। इस बाइक को इंडियन मोटरसाइकिलIndian Motorcycle of the Year Award 2026 (IMOTY) से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड JK Tyre की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। इस अवॉर्ड के लिए कुल 27 वरिष्ठ ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट्स की ज्यूरी ने फैसला लिया, जिसमें इस सेगमेंट की 7 मोटरसाइकिलें शामिल थीं। कड़े मुकाबले के बीच TVS Apache RTX ने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह सम्मान अपने नाम किया।

कंपनी के लिए गर्व का पल

IMOTY अवॉर्ड जीतने पर TVS Motor Company के Head – Business, विमल सुम्बली ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह अवॉर्ड TVS की परफॉर्मेंस और इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उनके अनुसार, यह पहचान कंपनी की 40 साल से ज्यादा की रेसिंग विरासत और 35 वर्षों के रैली अनुभव का नतीजा है, जो असली रेसिंग कंडीशंस से मिली सीख पर आधारित है।

ग्राहकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स

  • विमल सुम्बली ने बताया कि लॉन्च के बाद से ही Apache RTX को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह भारत में परफॉर्मेंस-फोकस्ड रैली टूरिंग मोटरसाइकिल्स की बढ़ती मांग को दर्शाता है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि Apache RTX को भारत में ही डिजाइन, इंजीनियर और मैन्युफैक्चर किया गया है, लेकिन इसे ग्लोबल मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बाइक साबित करती है कि भारत से भी वर्ल्ड-क्लास मोटरसाइकिल्स बनाई जा सकती हैं।

65 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री

TVS Apache ब्रांड पिछले 20 वर्षों से बाजार में मौजूद है और दुनियाभर में इसकी 65 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। भारत में TVS Apache RTX की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹1.99 लाख रखी गई है।

TVS Apache RTX की खासियतें

TVS Apache RTX को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया गया था। यह एक एडवेंचर-ओरिएंटेड रैली टूरर बाइक है, जिसे खास तौर पर नए RT-XD4 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें 299.1cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 36 PS की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए बाइक में मल्टीपल राइड मोड्स, क्रूज कंट्रोल, स्लिपर क्लच और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है। इसके अलावा, राइडर को सभी जरूरी जानकारियां देने के लिए इसमें 5-इंच की TFT डिस्प्ले भी मौजूद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story