TVS Apache RTX 300: कंपनी की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च, रॉयल एनफील्ड को देगी सीधी टक्कर

X
TVS ने अपाचे RTX 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपी ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए तय की है।
TVS Apache RTX 300 Launched: टीवीएस ने अपाचे RTX 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपी ने एडवेंचर टूरर सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए तय की है। इसमें टू-वे थर्मोस्टेट, इंटेलिजेंट एयर-फ्लो तकनीक, पेटेंटेड डक्ट और डिफ्लेक्टर सिस्टम है जो पावर मिल को तापमान बनाए रखने में मदद करता है। इसे वाइपर ग्रीन, टार्न ब्रॉन्ज़, मेटैलिक ब्लू, लाइटनिंग ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर्स में खरीद पाएंगे। भारत में इसका मुकाबला KTM 250 एडवेंचर, येज्दी एडवेंचर, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 से होगा।
TVS अपाचे RTX 300 का डिजाइन
- इसमें स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमीनियम डाईकास्ट स्विंगआर्म पर बेस्ड है। मजबूत फ्यूल टैंक, मजबूत साइड फेंडर और पारदर्शी विंडस्क्रीन दी है।
- इसके फ्रंट में 'आंख के आकार' वाले LED हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स और चोंच जैसे प्रोजेक्शन के साथ एक आक्रामक लुक देती है।
- यह पहली एडवेंचर टूरर स्प्लिट रियर सीटों और अतिरिक्त सामान रखने के लिए एक अलग लगेज रैक के साथ पीछे बैठने के लिए सटीक है।
TVS अपाचे RTX 300 का इंजन
- इसमें नया 299cc, लिक्विड-ऑयल कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर RT-XD4 इंजन है, जो 9,000 rpm पर 35.5 hp और 7,000 rpm पर 28.5 Nm का अधिकतम पावर और टॉर्क आउटपुट देता है।
- मोटरसाइकिल के पावर मिल एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें स्मूथ ट्रांसमिशन के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है।
TVS अपाचे RTX 300 के फीचर्स
- इसमें एक फुल-कलर TFT डिस्प्ले है जो स्पीड, कॉल और SMS अलर्ट, सेगमेंट-फर्स्ट मैप मिररिंग, गोप्रो कंट्रोल जैसी कई डिटेल दिखाती है।
- इसमें कई राइड मोड टूर, रैली, अर्बन और रेन मोड मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें ABS मोड (रैली, अर्बन और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और TPSM दिया है।
(मंजू कुमारी)
