नई अपाचे बाइक: TVS Apache RTR 160 ने मचाया तहलका, प्रीमियम सेगमेंट की 4 बाइक्स की रफ्तार पड़ी धीमी

Apache Bike: देश की प्रतिष्ठित कंपनी TVS मोटर की लोकप्रिय बाइक Apache RTR 160 2V लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में अपने फीचर्स, परफॉर्मेंस व स्टाइल के मामले में कई मॉडल्स को कड़ी टक्कर दे रही है। इनमें बजाज पल्सर एन150, हीरो एक्सट्रीम 160R 2V, होंडा एसपी 160, और यामाहा FZ-S Fi जैसी प्रतिद्वंदी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। डुअल-चैनल एबीएस से लैस नई अपाचे आरटीआर 160 2V में OBD2B कम्प्लायंट इंजन शामिल हैं, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और सुरक्षा दोनों में सुधार आया है। आइए जानते हैं, बाइक के मुख्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन...
कीमत और वेरिएंट
2025 Apache RTR 160 2V की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत ₹1,34,320 है, जो पिछले साल के टॉप वेरिएंट से लगभग ₹3,800 ज्यादा है। यह बाइक दो नए कलर ऑप्शन — मैट ब्लैक और पर्ल व्हाइट — में उपलब्ध है, जिनमें स्टैंडर्ड रूप से रेड फिनिश वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
Apache RTR 160 2V का डिज़ाइन
बाइक का स्पोर्टी और मस्कुलर लुक पहले जैसा ही आकर्षक है। इसमें शार्प टैंक एक्सटेंशन, दमदार स्टांस के साथ नए मैट ब्लैक कलर और रेड अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो इसे और भी बोल्ड बनाते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
Apache RTR 160 2V में वही 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 16.04 PS की पावर और 13.85 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अब यह OBD2B उत्सर्जन मानकों का पालन करता है।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
बाइक का फ्रेम मजबूत डबल-क्रैडल चेसिस है, जो बेहतर स्थिरता प्रदान करता है। सस्पेंशन में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट पर 270mm और रियर पर 200mm के पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, और अब डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड है। बाइक 17-इंच के व्हील्स पर सजी है, जिनमें 90-सेक्शन फ्रंट और 120-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं। साथ ही, इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक, 790mm की सीट ऊंचाई और 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है।
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इस बाइक में TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD डिजिटल कंसोल मिलता है, जो वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट और राइड डेटा जैसे स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है। बाइक में तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं, जो इंजन रिस्पॉन्स और ABS सेंसिटिविटी को कंडीशन के अनुसार एडजस्ट करते हैं, जिससे हर प्रकार की सवारी में बेहतर नियंत्रण मिलता है। अपडेटेड Apache RTR 160 2V उन ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन है जो स्टाइल, सुरक्षा और शक्तिशाली परफॉर्मेंस के साथ किफायती प्रीमियम बाइक चाहते हैं।
(मंजू कुमारी)
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS