Triumph Bike: भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ की धांसू मोटरसाइकिल, जानें लिमिटेड एडिशन के फीचर

triumph new bike speed-triple-1200-rx-limited-edition price features
X

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स Speed Triple 1200 RX लॉन्च 

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने नई Speed Triple 1200 RX में कई विजुअल और एर्गोनॉमिक अपडेट्स दिए हैं। भारत में इसकी कीमत ₹23 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Triumph Bike: ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स (Triumph Motorcycles) ने भारत में अपनी नई Speed Triple 1200 RX लॉन्च कर दी है। इस लिमिटेड एडिशन बाइक की कीमत ₹23 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने इसे विश्वभर में केवल 1,200 यूनिट्स तक सीमित रखा है, जिससे यह एक बेहद एक्सक्लूसिव मॉडल बन जाती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • नई Speed Triple 1200 RX में वही दमदार 1,163cc इनलाइन-3 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 183 hp की पावर और 128 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो तेज और स्मूद गियर शिफ्ट सुनिश्चित करता है।
  • इसमें Akrapovic का खास कार्बन फाइबर और टाइटेनियम से बना एक्जॉस्ट सिस्टम लगाया गया है। वजन में खास बदलाव नहीं होने के बावजूद बाइक का कर्ब वेट सिर्फ 199 किलोग्राम है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे हल्की स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिलों में से एक बनाता है।

डिजाइन और एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स

Speed Triple 1200 RX का डिजाइन इसके स्टैंडर्ड मॉडल Speed Triple 1200 RS से प्रेरित है, लेकिन इसमें कई विजुअल और एर्गोनॉमिक अपडेट्स किए गए हैं।

बाइक को नया निऑन येलो और ब्लैक कलर स्कीम मिला है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा, इसमें RX ग्राफिक्स, लोअर क्लिप-ऑन हैंडलबार और रियर-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इसकी राइडिंग पोजिशन और भी स्पोर्टी और रेसिंग-फोकस्ड हो गई है।

हार्डवेयर और राइडिंग टेक्नोलॉजी

बेहतर कंट्रोल और राइड क्वालिटी के लिए बाइक में Öhlins Smart EC 3.0 एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम और Öhlins SD EC स्टीयरिंग डैम्पर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें ट्विन डिस्क सेटअप के साथ Brembo Stylema कैलिपर्स और Brembo MCS रेडियल मास्टर सिलेंडर लगाए गए हैं। यह सेटअप हाई-स्पीड पर भी बाइक को बेहतरीन स्थिरता, कंट्रोल और सेफ्टी प्रदान करता है।

कीमत और उपलब्धता

भारत में Speed Triple 1200 RX की कीमत ₹23 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो Speed Triple 1200 RS से लगभग ₹1.25 लाख ज्यादा है। कंपनी ने भारत के लिए इसकी सटीक यूनिट संख्या का खुलासा नहीं किया है, लेकिन चूंकि यह एक ग्लोबल लिमिटेड एडिशन है, इसलिए इसकी उपलब्धता बेहद सीमित रहेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story