New Urban Cruiser: भारत में आया टोयोटा अर्बन क्रूजर का नया वेरिएंट, जानें कीमत और अपडेट्स

toyota Urban Cruiser Hyryder Aero Edition price and features
X

 एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया लिमिटेड वेरिएंट — Aero Edition लॉन्च

टोयोटा ने Urban Cruiser Hyryder को 2022 में लॉन्च किया था। भारतीय एसयूवी बाजार में यह गाड़ी तेजी से लोकप्रिय हुई है। अब तक 1.68 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

New Urban Cruiser: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया लिमिटेड वेरिएंट — Aero Edition लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत लगभग ₹11 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी एसयूवी में अतिरिक्त स्पोर्टीनेस और स्टाइल चाहते हैं।

स्पोर्टी लुक और नया स्टाइलिंग पैकेज

Urban Cruiser Hyryder Aero Edition को एक एक्सक्लूसिव एयरो स्टाइलिंग पैकेज के साथ पेश किया गया है, जिसमें फ्रंट स्पॉइलर, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स शामिल हैं। इन अपडेट्स से कार का लुक और अधिक डायनेमिक और आक्रामक हो गया है। यह पैकेज सभी हाइराइडर वेरिएंट्स पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत लगभग ₹32,000 रखी गई है। यह लिमिटेड एडिशन चार कलर ऑप्शन्स — व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक और रेड — में उपलब्ध है।

लगातार बढ़ती लोकप्रियता

Toyota Urban Cruiser Hyryder को 2022 में लॉन्च किया गया था और तब से यह भारतीय एसयूवी बाजार में तेजी से लोकप्रिय हुई है। कंपनी अब तक 1.68 लाख से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है। नया Aero Edition इसके प्रीमियम और स्टाइलिश लुक को और निखारता है, जबकि टोयोटा की पहचान — क्वालिटी, रिलायबिलिटी और प्रैक्टिकलिटी — को बरकरार रखता है।

इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

  • हाइराइडर में कंपनी का सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो लगभग 60% समय केवल इलेक्ट्रिक पावर पर चलता है। इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 27.97 किमी/लीटर तक बताई गई है।
  • वहीं इसका Neo Drive वेरिएंट 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन के साथ आता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। साथ ही, यह 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है।

लग्जरी इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स

हाइराइडर के एक्सटीरियर में क्रिस्टल एक्रिलिक ग्रिल, ट्विन LED DRLs, स्कल्प्टेड बॉडी लाइन्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

इंटीरियर में वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन (वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ), एम्बियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग मिलते हैं।

360-डिग्री कैमरा

रियर सीट पैसेंजर्स के लिए रिक्लाइनिंग सीट्स, AC वेंट्स, USB चार्जिंग पोर्ट्स और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग सीट्स दी गई हैं, जो लंबे सफर को और आरामदायक बनाती हैं।

वारंटी और एक्सेसरीज

टोयोटा ग्राहकों को बेहतर ओनरशिप एक्सपीरियंस देने के लिए 66 एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज का पैकेज ऑफर कर रही है। साथ ही, कंपनी दे रही है 3 साल / 1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी (जिसे 5 साल / 2.2 लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है) और 8 साल / 1.6 लाख किमी की हाइब्रिड बैटरी वारंटी।

इन ऑफर्स के साथ, ग्राहक न केवल प्रीमियम स्टाइल का आनंद ले सकते हैं, बल्कि लंबे समय तक शांति और भरोसेमंद प्रदर्शन का भी अनुभव कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story