Toyota Sales Breakup: ग्राहकों ने टोयोटा की फॉर्च्यूनर और लैंड क्रूजर से ज्यादा इस कार को खरीदा; बनाया नंबर-1

X
टोयोटा भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। अक्टूबर में उसके लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने अक्टूबर में अपनी इस साल की सबसे बड़ी सेल दर्ज की है।
Toyota Sales Breakup October 2025: टोयोटा भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेच रही है। अक्टूबर में उसके लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसने अक्टूबर में अपनी इस साल की सबसे बड़ी सेल दर्ज की है। इसे 11,555 ग्राहक मिले। खास बात ये है कि सितंबर की तुलना में कंपनी के सभी मॉडल को ग्रोथ मिली है। बता दें कि कंपनी भारतीय बाजार में अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस, ग्लैंजा, टैसर, फॉर्च्यूनर, रुमियन, हिलक्स, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूजर को बेचती है। चलिए इसका सेल्स ब्रेकअप देखें।

- अर्बन क्रूजर हाइराइडर की अगस्त में 9,100 यूनिट, सितंबर में 7,608 यूनिट और अक्टूबर में 11,555 यूनिट बिकीं।
- इनोवा हाइक्रॉस की अगस्त में 9,304 यूनिट, सितंबर में 9,783 यूनिट और अक्टूबर में 11,089 यूनिट बिकीं।
- ग्लैंजा की अगस्त में 5,102 यूनिट, सितंबर में 3,299 यूनिट और अक्टूबर में 6,162 यूनिट बिकीं।
- टैसर की अगस्त में 2,683 यूनिट, सितंबर में 2,297 यूनिट और अक्टूबर में 4,561 यूनिट बिकीं।
- फॉर्च्यूनर की अगस्त में 2,508 यूनिट, सितंबर में 2,783 यूनिट बिकीं।

- रुमियन की अगस्त में 68 यूनिट, सितंबर में 829 यूनिट और अक्टूबर में 3,075 यूनिट बिकीं।
- हिलक्स की अगस्त में 260 यूनिट, सितंबर में 219 यूनिट और अक्टूबर में 377 यूनिट बिकीं।
- कैमरी की अगस्त में 158 यूनिट, सितंबर में 137 यूनिट और अक्टूबर में 276 यूनिट बिकीं।
- वेलफायर की अगस्त में 104 यूनिट, सितंबर में 107 यूनिट और अक्टूबर में 168 यूनिट बिकीं।
- लैंड क्रूजर की अगस्त में 15 यूनिट, सितंबर में 27 यूनिट और अक्टूबर में 74 यूनिट बिकीं।
(मंजू कुमारी)
