Toyota Motor: टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder के लिए क्यूरेटेड टेक पैकेज लॉन्च, जानें पूरी डिटेल

toyota launches-curated-tech-package-for-urban-cruiser-hyryder
X

टोयोटा Curated Tech Package लॉन्च 

टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder की शुरुआती कीमत 10.94 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 19.76 लाख रुपये तक जाता है। यह एसयूवी 2 लाख यूनिट्स की बिक्री पार कर चुकी है।

Toyota Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज SUV Urban Cruiser Hyryder के लिए नया Curated Tech Package लॉन्च किया है। इस पैकेज का मकसद ग्राहकों को गाड़ी के अंदर ज्यादा प्रीमियम, टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली और सुरक्षित ड्राइविंग एक्सपीरियंस देना है। यह टेक पैकेज 29,499 रुपये की कीमत पर हायराइडर के सभी वेरिएंट्स के लिए उपलब्ध है और इसे अधिकृत टोयोटा डीलरशिप से खरीदा जा सकता है।

Curated Tech Package में क्या-क्या मिलेगा?

नया टेक पैकेज तीन खास Toyota Genuine Accessories के साथ आता है।

  • Ambient Lighting: इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने के लिए सॉफ्ट और कस्टमाइजेबल लाइटिंग।
  • Head-Up Display (HUD): स्पीड और नेविगेशन जैसी जरूरी जानकारी ड्राइवर की आंखों के सामने विंडशील्ड पर दिखती है, जिससे ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित बनती है।
  • Digital Video Recorder (Dashcam): लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग करता है, जो सुरक्षा और ट्रैवल रिकॉर्ड के लिए काफी उपयोगी है।

पावरट्रेन और माइलेज

  • Toyota Urban Cruiser Hyryder की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.94 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट 19.76 लाख रुपये तक जाता है। यह SUV हाल ही में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है।
  • इसमें Self-Charging Strong Hybrid Electric पावरट्रेन मिलता है, जो करीब 40% दूरी और 60% समय तक इलेक्ट्रिक मोड में चलता है। इसका दावा किया गया माइलेज 27.97 kmpl है।
  • इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल Neo Drive इंजन भी मिलता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, साथ ही 2WD और 4WD ऑप्शन में उपलब्ध है।

लुक और फीचर्स

हायराइडर में क्रिस्टल एक्रेलिक ग्रिल, ट्विन LED DRLs, 17-इंच अलॉय व्हील्स, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 9-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, वायरलेस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, कंपनी 3 साल/1,00,000 किमी वारंटी, जिसे 5 साल/2,20,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है, भी ऑफर करती है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story