Toyota SUV: टोयोटा ने पेश की नई लैंड क्रूजर एफजे, 2028 तक भारत में होगी लॉन्च

toyota-land-cruiser-fj to-launch-in-india-in 2028 check details
X

लैंड क्रूजर लाइनअप में नया मॉडल Land Cruiser FJ पेश किया 

लैंड क्रूजर एफजे टोयोटा की विरासत को एक नए और किफायती रूप में आगे बढ़ाएगी। इसमें दमदार डिजाइन, मजबूत परफॉर्मेंस और एडवांस्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी।

Toyota SUV: टोयोटा (Toyota) ने अपनी मशहूर लैंड क्रूजर लाइनअप में नया मॉडल Land Cruiser FJ पेश किया है, जो कंपनी की सबसे सुलभ ऑफ-रोड एसयूवी होगी। यह गाड़ी अपने बॉक्सी डिजाइन, दमदार लुक और मजबूत ऑफ-रोड क्षमता के कारण चर्चा में है। सबसे बड़ी खबर यह है कि इसे साल 2028 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा, और भारत इस मॉडल का एक प्रमुख उत्पादन केंद्र भी बनेगा। माना जा रहा है कि यह मॉडल महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित टोयोटा के नए प्लांट से बनने वाला पहला उत्पाद होगा।

इंजन और पावरट्रेन

Land Cruiser FJ को टोयोटा की मशहूर IMV लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर Fortuner, Innova Crysta और Hilux जैसे मॉडल भी आधारित हैं। हालांकि, भारत के लिए कंपनी ने इसमें बड़ा बदलाव किया है — यहां डीजल इंजन नहीं दिया जाएगा। बढ़ते उत्सर्जन मानकों को देखते हुए टोयोटा ने इसे केवल पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश करने का निर्णय लिया है।

भारत में यह SUV तीन विकल्पों के साथ आएगी —

2.7-लीटर पेट्रोल इंजन (2TR-FE), जो 163hp की पावर और 246Nm का टॉर्क देगा।

स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन

प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV)

इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम दिया गया है, जो कठिन रास्तों पर बेहतर ग्रिप प्रदान करेगा।

डिजाइन और स्पेसिफिकेशन

Land Cruiser FJ का डिजाइन पारंपरिक लैंड क्रूजर डीएनए को दर्शाता है। इसका लुक चंकी और दमदार है, जिसमें चौड़े बॉडी पैनल, मोटी क्लैडिंग, और पीछे साइड-ओपनिंग टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील है, जो इसे क्लासिक ऑफ-रोड लुक देता है।

SUV की लंबाई 4,575 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी और ऊंचाई 1,960 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी है और वजन करीब 1,900 किलोग्राम है। इसमें 215 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, जिससे यह मुश्किल इलाकों में भी आसानी से चल सकेगी।

इंटीरियर की बात करें तो FJ में ऑल-ब्लैक थीम, 12.5 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और कई फिजिकल बटन व नॉब्स दिए गए हैं। यह 2-रो, 5-सीटर लेआउट में आएगी। हालांकि, डिस्प्ले मॉडल में सनरूफ और रियर एसी वेंट्स नहीं थे।

भारत में उत्पादन और कीमत

टोयोटा अगस्त 2028 से भारत में Land Cruiser FJ का लोकल प्रोडक्शन शुरू करेगी। कंपनी की योजना सालाना 89,000 यूनिट्स बनाने की है, जिनमें से 40,000 यूनिट्स को मध्य पूर्व जैसे बाजारों में निर्यात किया जाएगा।

भारत में इसकी कीमत लगभग ₹30 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। यह SUV उन ग्राहकों के लिए आकर्षक विकल्प बन सकती है जो एक किफायती लेकिन शक्तिशाली ऑफ-रोड एसयूवी की तलाश में हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story