Toyota Kirloskar: कंपनी ने इस SUV का नया लीजर एडिशन किया लॉन्च, जानिए फीचर्स के साथ कीमत क्या रखी?

कंपनी ने इस SUV का नया लीजर एडिशन किया लॉन्च
Toyota Fortuner Leader Edition Launches: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने फॉर्च्यूनर का 2025 लीडर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन कोप हली बार पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया था। नए एडिशन में नई स्टाइलिंग और प्रीमियम टच के साथ स्पोर्टी और डायनामिक अपील देखने को मिलती है। ये नया लीडर एडिशन को उन ग्राहकों को अपनी तरफ खींचेगा जो दमदार प्रदर्शन के साथ स्टाइलिंग भी चाहते हैं। इसे एटीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, पर्ल व्हाइट और सिल्वर कलर विकल्प में खरीद पाएंगे।
2025 लीडर एडिशन का एक्सटीरिय और इंटीरियर
- इस SUV के फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर और क्रोम गार्निश के साथ एक नए ग्रिल डिजाइन सहित कई नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिलते हैं।
- ब्लैक कलर की डुअल-टोन रूफ इसके प्रीमियम एज को और निखारती है और इसके बोल्ड कैरेक्टर को और भी बेहतर बनाता है।
- चमकदार काले एलॉय व्हील और विशिष्ट हुड प्रतीक हर यात्रा के दौरान सकड़ पर आपकी कार को दूसरों से बेहतर और शानदार बनाते हैं।
- इसमें ब्लैक और मैरून कलर की डुअल-टोन सीटें मिलते हैं। इसमें ऑटो-फोल्डिंग मिरर और इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स मिलती हैं।
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स व्हीकल के कम्पलीट सेफ्टी पैकेज को और भी मजबूत देते हैं।
2025 लीडर एडिशन का इंजन और ट्रांसमिशन
- इसमें 1GD-FTV 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है, जो बेहतर प्रदर्शन और दक्षता के लिए वेरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्जर से लैस है।
- ये इंजन 201 बीएचपी और 500 एनएम जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
- कार के पावर की डिलीवरी और बेहतर ड्राइविंग कम्फर्ट को सुनिश्चित करता है। RWD 4x2 कॉन्फिगरेशन के साथ इसकी ड्राइविंग शानदार हैं।
2025 लीडर एडिशन पर वारंटी
कंपनी ग्राहकों को कम EMI के साथ 8 साल तक की फंडिंग योजनाएं, टोयोटा स्मार्ट बैलून फाइनेंस और एक्सटेंडेड वारंटी और टोयोटा जेनुइन एक्सेसरीज जैसी सर्विस शामिल हैं। इसके साथ ही, 5 साल की कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस, 5 साल या 220,000 किमी तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टैंडर्ड 3-साल या 100,000 किमी की वारंटी मिलती है। 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। ग्राहक toyotabharat.com पर ऑनलाइन या डीलरशिप पर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
(मंजू कुमारी)
