GST Reforms: टोयोटा इनोवा की कीमतों में भारी कटौती, टैक्स सुधार के बाद ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

Toyota Innova price cut after gst reform check details
X

इनोवा की शुरुआती कीमत 19.99 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 32.40 लाख रुपये तक जाती है।

टोयोटा ने जीएसटी में बदलाव के बाद पॉपुलर MPV इनोवा की कीमतें घटाई हैं। अब त्योहारी सीजन में कार खरीदने वालों को आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

GST Reforms: GST रिफॉर्म्स 2.0 लागू होने के बाद आम लोगों को इसका सीधा फायदा मिलने लगा है। त्योहारों के सीजन में कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए ये खुशखबरी और भी खास है। टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर MPV इनोवा की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से 1.80 लाख रुपये तक की कटौती की है।

इनोवा पर बचत कितनी?

GST दरों में बदलाव के बाद इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 1,80,600 रुपये तक की कमी आई है। वहीं, इनोवा हायक्रॉस अब 1,15,800 रुपये तक सस्ती हो गई है। इसका मतलब, प्रीमियम MPV खरीदना पहले से काफी किफायती हो गया है।

फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास

टोयोटा इनोवा आरामदायक ड्राइव के लिए जानी जाती है। यह 7 और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह कार बेहतरीन है – इसमें मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट मौजूद हैं।

पावरफुल इंजन ऑप्शंस

इनोवा में 2.7 लीटर पेट्रोल और 2.4 लीटर डीजल इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। ग्राहक इसे मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में चुन सकते हैं। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में यह MPV हमेशा से ग्राहकों की पसंद रही है।

कीमत और वेरिएंट्स

इनोवा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 32.40 लाख रुपये तक जाती है। इस भारी कटौती के साथ, त्योहारों के मौके पर यह कार खरीदने वालों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है।

अब टोयोटा इनोवा सिर्फ लग्जरी और आरामदायक MPV नहीं, बल्कि बजट-फ्रेंडली विकल्प भी बन चुकी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story