Toyota Truck: टोयोटा ने पेश किया नया Hilux 2025 ट्रक, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स

Toyota electric Truck hilux-2025-unveil check features
X

 पिकअप ट्रक सीरीज़ का नया संस्करण Toyota Hilux 2025 पेश किया

नए Toyota Hilux 2025 को एक आधुनिक और प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने पहली बार इसे इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) वर्जन में पेश है।

Toyota Truck: भारत में टोयोटा कई सेगमेंट में अपने वाहनों की बिक्री करती है, और अब कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी लोकप्रिय पिकअप ट्रक सीरीज़ का नया संस्करण Toyota Hilux 2025 पेश किया है। इसका प्रोडक्शन दिसंबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी खासियतें, तकनीकी विवरण और भारत में लॉन्च से जुड़ी संभावनाएं।

नया Toyota Hilux 2025

टोयोटा ने अपना मशहूर पिकअप ट्रक Hilux की नौवीं जनरेशन को थाईलैंड में ग्लोबल डेब्यू कराया है। यह मॉडल कंपनी की टिकाऊ और मजबूत ऑफ-रोडिंग विरासत को आधुनिक इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ जोड़ता है।

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

  • Hilux 2025 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे पहली बार इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड (PHEV) वर्जन में पेश किया गया है। इसे बॉडी-ऑन-फ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जो बेहतर ऑफ-रोड स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है।
  • इसमें 59.2 kWh की बैटरी दी गई है, जो 240 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इलेक्ट्रिक मोटर 268 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह ट्रक 715 किलोग्राम तक का पेलोड वहन कर सकता है और 1600 किलोग्राम तक की टोइंग क्षमता रखता है।

इंजन ऑप्शन

प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन में टोयोटा ने 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया है। यह सेटअप बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

फीचर्स और इंटीरियर

  • नए Toyota Hilux 2025 को एक आधुनिक और प्रीमियम लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े हैं। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
  • सुविधा बढ़ाने के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड दिया गया है। इसका डार्क थीम इंटीरियर और एलईडी लाइटिंग सेटअप इसे एक प्रीमियम फील देते हैं। इसके अलावा, इसमें मल्टी-टेरेन सिस्टम भी दिया गया है, जो सड़क की स्थिति के अनुसार अपने-आप ब्रेक और टॉर्क कंट्रोल को एडजस्ट करता है, जिससे ऑफ-रोड ड्राइविंग और भी आसान हो जाती है।

भारत में लॉन्च की संभावना

भारत में लॉन्च को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन Hilux की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भविष्य में इसके आने की संभावना बनी हुई है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story