Toyota e-Shuttle: बिना ड्राइवर वाली इस कार में 17 लोग कर पाएंगे सफर, फुल चार्ज पर इतने KM दौड़ेगी

बिना ड्राइवर वाली इस कार में 17 लोग कर पाएंगे सफर, फुल चार्ज पर इतने KM दौड़ेगी
X

टोयोटा की नई ड्राइवर लैस कार

टोयोटा ग्लोबल मार्केट में कई इनोवेशन कर रही है। एक तरफ जहां कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाली कारों को तैयार कर रही है। तो दूसरी तरफ ओटोनोमस कारों पर भी पूरा फोकस है।

Toyota Autonomous EV Debuts: टोयोटा ग्लोबल मार्केट में कई इनोवेशन कर रही है। एक तरफ जहां कंपनी हाइड्रोजन से चलने वाली कारों को तैयार कर रही है। तो दूसरी तरफ ओटोनोमस कारों पर भी पूरा फोकस है। अब कंपनी ने इसमें आगे बढ़ते हुए जापान में 'ई-पैलेट' नाम की एक इलेक्ट्रिक शटल लॉन्च की है। कंपनी फ्यूचर में इस शून्य-उत्सर्जन वाले व्हीकल में लेवल 4 ऑटोमेटेड ड्राइविंग शुरू करने की योजना बना रही है। खास बात ये है कि ये ओटोनोमस कार ड्राइवर लैस है। ये सेंसर और कैमरा की मदद से चलती है।

टोयोटा ई-शटल की खास बातें

  • टोयोटा ई-शटल में केवल लेवल 2 ऑटोमेटेड ड्राइविंग सुविधा मिलती है। ये ज्यादा एडवांस्ड लेवल 4 ऑटोनॉमी सिस्टम के साथ आएगी।
  • कंपनी इसे नगर पालिकाओं और ऑटोमेटेड ड्राइविंग भागीदारों के साथ पार्टनरशिप के तहत हैंड फ्री ड्राइविंग का प्रदर्शन करेगी।
  • कंपनी की योजना अगले साल अप्रैल 2026 और मार्च 2027 के बीच बाजार में L4 कैपेसिटी को लॉन्च करने की है।

मल्टीपर्पज यूज कर पाएंगे

  • टोयोटा ई-शटल एक पर्पज-बिल्ट व्हीकल है। इसे उत्सर्जन-मुक्त परिवहन के लिए डिजाइन किया गया है।
  • इस ऑटोनोमस कार में एक ड्राइवर, 4 खड़े यात्री और 12 बैठे यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
  • इस कार की लंबाई 4,950mm, चौड़ाई 2,080mm और ऊंचाई 2,650mm है। इसे कमर्शियली भी यूज कर पाएंगे।
  • कंपनी के मुताबिक, इसे चलने वाले मोबाइल स्टोर या सर्विस स्पेस की की तरह भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

ई-शटल की रेंज और कीमत

  • ये 90 किलोवाट DC चार्जर सपोर्ट करती है, जिससे 40 मिनट 80% तक तेजी से चार्ज हो जाती है।
  • यह पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 250Km तक की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा तक है।
  • ई-पैलेट में 150 kW (201 hp) और 266 Nm टॉर्क जनरेट करने के लिए AC सिंक्रोनस मोटर मिलती है।
  • कार में 72.82 kWh का बैटरी पैक फिक्स किया गया है। इसकी 29 मिलियन येन (लगभग ₹1.74 करोड़) है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story