Safest Cars: देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियां, टाटा सफारी से लेकर स्कोडा स्लाविया तक जानें डिटेल

देश की सबसे सुरक्षित गाड़ियां, टाटा सफारी से लेकर स्कोडा स्लाविया तक जानें डिटेल
X
टाटा मोटर्स की फुल-साइज एसयूवी सफारी और हैरियर दोनों ही ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। न्यू जनरेशन सुजुकी डिजायर भी भारत की सबसे सुरक्षित सेडान मानी जा रही है।

Safest Cars: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर और सरकार की नीतियों ने हाल के वर्षों में वाहनों की सुरक्षा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खासकर 2014 में ग्लोबल एनसीएपी ने #SaferCarsForIndia अभियान की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य क्रैश टेस्टिंग के माध्यम से भारत में सुरक्षित कारों को बढ़ावा देना था। इसी संदर्भ में हम आपको भारत की टॉप-5 सबसे सुरक्षित गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एसयूवी से लेकर सेडान तक शामिल हैं। आइए जानें क्या इस लिस्ट में है आपकी कार...

टाटा सफारी/ हैरियर – 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

टाटा मोटर्स की फुल-साइज एसयूवी सफारी और हैरियर दोनों ही ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। दोनों मॉडल एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। एडल्ट सुरक्षा में इन्हें 34 में से 33.05 अंक मिले, जबकि चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक हासिल किए। ये एसयूवी स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, रोलओवर मिटिगेशन और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं।

निसान मैग्नाइट– 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

निसान मैग्नाइट ने अपने शुरुआती 2 स्टार रेटिंग से लेकर अब तक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर सबको चौंका दिया है। इसका लेटेस्ट वर्जन एडल्ट सुरक्षा में 34 में से 32.31 और चाइल्ड सुरक्षा में 49 में से 33.64 अंक प्राप्त कर चुका है। इसमें 6 एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) स्टैंडर्ड मिलते हैं।

टाटा नेक्सन – 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

2018 से टाटा नेक्सन ने लगातार 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग बनाए रखी है। यह भारत की सबसे सुरक्षित सब-4 मीटर एसयूवी मानी जाती है। एडल्ट सुरक्षा में इसे 32.22/34 और चाइल्ड सुरक्षा में 44.92/49 अंक मिले हैं। यह भी 6 एयरबैग्स, ABS+EBD, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है।

स्कोडा स्लाविया / फॉक्सवैगन वर्टस – 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

ये दोनों सेडान कारें सुरक्षा के मामले में बेहतरीन साबित हुई हैं। एडल्ट सुरक्षा में इन्हें 34 में से 29.71 और चाइल्ड सुरक्षा में 49 में से 42 अंक मिले हैं। दोनों मॉडल 6 एयरबैग्स, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD, ऑटो हिल होल्ड और सभी पांच सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।

मारुति सुजुकी डिजायर – 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग

नई जनरेशन की सुजुकी डिजायर भारत की सबसे सुरक्षित सेडान में से एक मानी जा रही है। इसे एडल्ट सुरक्षा में 34 में से 31.24 और चाइल्ड सुरक्षा में 49 में से 39.20 अंक मिले हैं। यह पहली मारुति कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, ABS+EBD और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के फीचर्स शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story