September 2025 Sales: भारतीय ग्राहकों को भा रही हैं हैचबैक कारें, जानें सितंबर 2025 में किसने मारी बाजी?

Top five Hatchback Cars in September 2025 Sales data check details
X

 सितंबर 2025 में इसकी कुल 15,547 यूनिट्स बिकीं

मारुति की बजट-सेगमेंट हैचबैक Wagon R सितंबर में बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर रही। टॉप 5 कारों में 4 अकेले मारुति सुजुकी की शामिल हैं।

September 2025 Sales: देशभर में हैचबैक कारों की मांग हमेशा अच्छी रहती है। सितंबर के बिक्री के आंकड़ों से स्पष्ट है कि मारुति की हैचबैक कारें लगातार अपने सेगमेंट में लोकप्रिय बनी हुई हैं, वहीं टाटा टियागो (Tata Tiago) ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। आइए जानते हैं सितंबर महीने में हैचबैक कारों की टॉप 5 लिस्ट।

1️) Maruti Swift

मारुति की लोकप्रिय हैचबैक Swift इस महीने सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 में इसकी कुल 15,547 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 16,241 यूनिट्स थी।

2️) Maruti Wagon R

मारुति की बजट-सेगमेंट हैचबैक Wagon R दूसरे नंबर पर रही। सितंबर में इसकी बिक्री 15,388 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी अवधि की 13,339 यूनिट्स के मुकाबले बढ़ी है।

3) Maruti Baleno

लंबे समय से सेगमेंट में लोकप्रिय Baleno तीसरे नंबर पर रही। इस महीने इसकी बिक्री 13,173 यूनिट्स रही, जबकि पिछले साल 14,292 यूनिट्स बिक चुकी थीं।

4) Tata Tiago

टाटा मोटर्स की हैचबैक Tiago चौथे स्थान पर रही। सितंबर में इसकी बिक्री 8,322 यूनिट्स रही, जो पिछले साल 4,225 यूनिट्स के मुकाबले दोगुनी से भी ज्यादा है।

5) Maruti Alto K10

भारत में टॉप 5 हैचबैक कारों में Maruti Alto K10 भी शामिल रही है। इस गाड़ी को सितंबर महीने में 5,434 लोगों ने खरीदा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी बिक्री 8,655 यूनिट्स थी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story