Budget Bikes: 15 लीटर फ्यूल टैंक वाली 5 मोटरसाइकिल, जो दिलाएंगी बार-बार पेट्रोल भरवाने के झंझट से मुक्ति

Budget Bikes: अगर आप बाइक से लंबी दूरी की यात्रा पर निकलने का सोच रहे हैं, तो बार-बार पेट्रोल भरवाना काफी झंझट भरा हो सकता है। खासतौर पर तब, जब बाइक का फ्यूल टैंक छोटा हो और माइलेज भी कम, जिससे बीच हाईवे पर पेट्रोल पंप ढूंढना परेशानी बन जाए। ऐसे हालात में बड़ा फ्यूल टैंक वाली बाइक आपके सफर को ज्यादा आसान और बेफिक्र बना देती है। यहां हम आपको 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें टूरिंग के लिहाज से 15 लीटर या उससे ज्यादा क्षमता का टैंक मिलता है।
1. बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150)
भारत की सबसे लोकप्रिय कम्यूटर-टूअरिंग बाइक्स में से एक, बजाज पल्सर 150 अपनी दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है। इसमें 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो लंबी यात्राओं में बार-बार रिफिलिंग की जरूरत को कम करता है।
2. रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 (Royal Enfield Meteor 350)
आरामदायक राइडिंग पोज़िशन और स्मूथ क्रूजिंग के लिए मशहूर मेटेओर 350 में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वालों के लिए यह एक भरोसेमंद और स्टाइलिश विकल्प है।
3. होंडा एच'नेस CB350 (Honda H'ness CB350)
रेट्रो-स्टाइल डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली यह बाइक 15 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है। लंबी दूरी की यात्राओं में इसकी आरामदायक सीटिंग और स्मूथ इंजन आपको थकान महसूस नहीं होने देता।
4. रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350)
अपने आइकॉनिक डिज़ाइन और आरामदायक राइड के लिए मशहूर क्लासिक 350 में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है, जो 15 लीटर के लगभग बराबर ही है। लंबी दूरी तय करने वालों के लिए यह अब भी एक लोकप्रिय और भरोसेमंद विकल्प बनी हुई है।
5. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450)
एडवेंचर टूरिंग के लिए बनी यह दमदार बाइक 17 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। कठिन रास्तों और ऑफ-रोड ट्रेल्स के लिए डिजाइन की गई यह बाइक, लंबी दूरी और ईंधन क्षमता दोनों में बेहतरीन है।
(मंजू कुमारी)
