Scooter Sales: होंडा एक्टिवा स्कूटर सेल्स में सब पर भारी, जानें बाकी कंपनियों का हाल?

Scooter Sales: भारत में हर महीने लाखों दोपहिया वाहन खरीदे जाते हैं और इनमें स्कूटर्स की बिक्री का बड़ा हिस्सा होता है। ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने देश में जिन स्कूटर्स की सबसे ज्यादा डिमांड रही, उनकी टॉप-5 लिस्ट सामने आई है। आइए जानते हैं कौन-कौन से मॉडल इसमें शामिल हुए।
1. Honda Activa – नंबर वन
जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा Honda Activa। इस दौरान इसकी 2.37 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल जुलाई में दर्ज 1.95 लाख यूनिट्स की तुलना में काफी ज्यादा है।
2. TVS Jupiter दूसरे स्थान पर
जुलाई 2025 में TVS Jupiter की बिक्री 1.24 लाख से अधिक यूनिट्स तक पहुंची। यह आंकड़ा पिछले साल की 74 हजार यूनिट्स से काफी बेहतर है।
3. Suzuki Access तीसरे नंबर पर
Suzuki Access की पिछले महीने 68 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। हालांकि, जुलाई 2024 में यह आंकड़ा 74 हजार से अधिक था, यानी इस बार मामूली गिरावट दर्ज हुई है।
4. Honda Dio चौथे स्थान पर
जुलाई 2025 में Honda Dio की लगभग 28 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 33 हजार से अधिक यूनिट्स बिकी थीं।
5. TVS NTorq पांचवें नंबर पर
TVS NTorq बिक्री थोड़ी कम होने के बावजूद टॉप-5 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहा है। जुलाई 2025 में इसकी 26,258 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल जुलाई में यह संख्या 26,829 यूनिट्स रही थी।
(मंजू कुमारी)
