Affordable Cars: हेड-अप डिस्प्ले फीचर्स से लैस 5 गाड़ियां, इनमें मिलेगा धांसू ड्राइविंग एक्सपीरियंस

top-5-affordable-cars-in-india-with-head-up-display details
X

Maruti Suzuki Baleno में HUD फीचर अल्फा ट्रिम से उपलब्ध है

आज कई लोग हेड-अप डिस्प्ले को कार में एक अतिरिक्त फीचर मानते हैं, जबकि सही तरह से इंटीग्रेट होने पर यह ड्राइविंग अनुभव को ज्यादा बेहतर कर सकता है।

Affordable Cars: हेड-अप डिस्प्ले (HUD) पहले सिर्फ प्रीमियम और हाई-टेक कारों में देखा जाता था, लेकिन अब यह तकनीक भारतीय बाजार में काफी सुलभ हो चुकी है। HUD ड्राइवर को जरूरी जानकारी सीधे सामने प्रदर्शित करता है, जिससे सड़क से नजर हटाने की जरूरत कम होती है और ड्राइविंग अधिक सुरक्षित बनती है। आज कई लोग इसे एक अतिरिक्त फीचर मानते हैं, जबकि सही तरह से इंटीग्रेट होने पर यह ड्राइविंग अनुभव को काफी बेहतर कर सकता है।

अब टोयोटा और मारुति सुजुकी जैसे बड़े निर्माता भी अपने किफायती मॉडल्स में फैक्ट्री-फिटेड HUD दे रहे हैं। यहां हम भारत की पाँच सबसे किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बिना ज्यादा खर्च किए HUD फीचर का फायदा मिलता है।

1. मारुति सुजुकी बलेनो — कीमत ₹8.59 लाख से

Maruti Suzuki Baleno में HUD फीचर अल्फा ट्रिम से उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹8.59 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट में HUD के साथ LED DRL, नए अलॉय व्हील, फॉग लैंप, 9-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिज सराउंड साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

2. टोयोटा ग्लैंजा — कीमत ₹8.89 लाख से

Toyota Glanza में HUD V वेरिएंट से मिलता है। इस वेरिएंट की कीमत ₹8.89 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें LED DRL, फॉग लैंप, 4.2-इंच कलर TFT MID, 9-इंच टचस्क्रीन और आर्कमिज साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है।

3. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स — कीमत ₹10.69 लाख से

Maruti Suzuki Fronx में HUD फीचर अल्फा वेरिएंट में मिलता है। इसकी कीमत ₹10.69 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 360-डिग्री कैमरा, ऑटो-फोल्ड ORVM, क्रूज़ कंट्रोल और 9-इंच आर्कमिज साउंड वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

यह वेरिएंट केवल 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड MT और AT का विकल्प है।

4. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैइसर — कीमत ₹10.63 लाख से

Toyota Urban Cruiser Taisor में HUD V वेरिएंट से दिया जाता है, जिसकी कीमत ₹10.63 लाख (एक्स-शोरूम) है। इस वेरिएंट में मशीन-कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, 9-इंच आर्कमिज इंफोटेनमेंट, क्रूज़ कंट्रोल, टिल्ट-टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

इसमें वही 1.0-लीटर स्मार्ट-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो फ्रॉन्क्स में दिया गया है।

5. मारुति सुजुकी ब्रेजा — कीमत ₹11.66 लाख से

Maruti Suzuki Brezza में HUD ZXi+ ट्रिम के साथ मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹11.66 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें LED DRLs, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फॉग लैंप, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और ग्लव बॉक्स इल्युमिनेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

साथ ही 9-इंच टचस्क्रीन, आर्कमिज सराउंड साउंड, रियर USB-C फास्ट चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा भी मिलते हैं। यह वेरिएंट 1.5-लीटर K-सीरीज स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया जाता है, जिसमें 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT विकल्प शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story