Sales Report: मारुति की किफायती 7-सीटर एसयूवी ने बिक्री में टॉप पर, जानें 10 बेस्ट सेलर कारें

top-10-cars-list Maruti Ertiga becomes-best-seller in-august-2025
X

मारुति सुजुकी अर्टिगा की पिछले महीने अगस्त में 18,445 यूनिट बिकीं। इसमें सालाना आधार पर लगभग 1% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री में अच्छी तेजी देखी गई। पिछले महीने अगस्त में इसकी 16,509 यूनिट बिकीं। सालाना आधार पर सेल्स में 55 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी हुई है।

Sales Report: भारतीय ऑटो मार्केट में GST कटौती के बाद पिछले दिनों बिक्री में एक दम से गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, अगस्त 2025 में स्थिति बेहतर थी। तब Maruti Suzuki Ertiga सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इसके अलावा Maruti Suzuki Dzire और Tata Nexon की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। आइए डालते हैं पिछले महीने की टॉप सेलिंग गाड़ियों पर एक नजर।

1. Maruti Suzuki Ertiga

बिक्री के मामले में सबसे आगे Maruti Suzuki Ertiga रही। यह किफायती 7-सीटर कार पिछले महीने कुल 18,445 यूनिट बिकने में सफल रही। अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 18,580 यूनिट थी, जिससे सालाना स्तर पर लगभग 1% की मामूली गिरावट दर्ज हुई।

2. Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री में अच्छी तेजी देखी गई। पिछले महीने कुल 16,509 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 10,627 यूनिट थी। इसका मतलब है कि सालाना स्तर पर यह 55% की शानदार बढ़ोतरी रही।

3. Hyundai Creta

तीसरे स्थान पर Hyundai Creta रही। इस SUV को पिछले महीने 15,924 यूनिट बेची गईं। अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 16,762 यूनिट थी, जिससे सालाना स्तर पर 5% की गिरावट आई। फिर भी यह सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग SUV बनी।

4. Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R की बिक्री में गिरावट देखी गई। पिछले महीने कुल 14,552 यूनिट बिकीं, जबकि अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 16,450 यूनिट थी। यह सालाना स्तर पर 12% की गिरावट दर्शाता है।

5. Tata Nexon

Tata Nexon की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगस्त 2025 में यह 14,004 यूनिट बिकने में सफल रही, जबकि अगस्त 2024 में इसकी बिक्री 12,289 यूनिट थी। इसका मतलब है 14% की शानदार बढ़ोतरी।

अन्य टॉप सेलिंग मॉडल्स

इन टॉप-5 कारों के अलावा अगस्त 2025 में अन्य प्रमुख बिक्री आंकड़े इस प्रकार रहे:

Maruti Suzuki Brezza: 13,620 यूनिट

Maruti Suzuki Baleno: 12,549 यूनिट

Maruti Suzuki Fronx: 12,422 यूनिट

Maruti Suzuki Swift: 12,385 यूनिट

Maruti Suzuki Eeco: 10,785 यूनिट

इस तरह, GST कटौती के बावजूद ऑटो मार्केट में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है, जिसमें कुछ मॉडल्स ने अच्छी बिक्री दर्ज की है, तो कुछ में गिरावट देखने को मिली।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story