Fuel Gauge: फ्यूल गेज का छोटा तीर- एक गलती से जन्मा और अब कार ड्राइवरों का बड़ा सहारा

एक आइडिया ने ड्राइवरों की रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बनाया
Fuel Gauge: कार के फ्यूल गेज के पास बना वह छोटा-सा तीर, जो बाएं या दाएं दिशा में इशारा करता है, आज अनगिनत ड्राइवरों को पेट्रोल पंप पर गलत साइड में गाड़ी लगाने की परेशानी से बचाता है। यह दिखने में बेहद साधारण फीचर दरअसल एक आम-सी गलती से जन्मा था और आज पूरी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का स्टैंडर्ड बन चुका है।
इस उपयोगी आइडिया के पीछे कौन?
इस स्मार्ट फीचर के पीछे नाम है जिम मोयलन, जो वाहन निर्माता कंपनी Ford में सीनियर इंटीरियर डिजाइनर थे। उनका यह आइडिया दशकों से ड्राइवरों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान बना रहा है। हाल ही में उनका निधन हुआ, लेकिन उनकी यह सोच आज भी हर कार में जिंदा है।
वह गलती जिससे निकला यह समाधान
साल 1986 में जिम मोयलन फोर्ड कैंपस में एक मीटिंग के लिए देर से पहुंच रहे थे। रास्ते में कंपनी कार में लो फ्यूल वार्निंग जल उठी। जल्दबाजी में वह पेट्रोल पंप पहुंचे, लेकिन गलती से गाड़ी गलत साइड में लगा दी। गाड़ी को दोबारा घुमाने की झुंझलाहट ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर ऐसा बार-बार क्यों होता है।
एक छोटे आइडिया ने बदली इंडस्ट्री
उस अनुभव के बाद मोयलन ने कंपनी को एक पत्र लिखा। उन्होंने सुझाव दिया कि फ्यूल गेज में एक छोटा सा तीर जोड़ दिया जाए, जो साफ बताए कि फ्यूल टैंक किस साइड में है। यह सुझाव तुरंत पसंद किया गया और कुछ ही महीनों में फोर्ड की कारों में इसे शामिल कर लिया गया।
कैसे बना ग्लोबल स्टैंडर्ड
फोर्ड के बाद दूसरी ऑटो कंपनियों ने भी इस आइडिया को अपनाया। धीरे-धीरे यह फीचर पूरी दुनिया में फैल गया। आज यह तीर एनालॉग मीटर से लेकर डिजिटल डिस्प्ले तक हर कार में देखने को मिलता है।
आज भी क्यों है इतना जरूरी
भारत जैसे देशों में, जहां पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ रहती है, यह छोटा तीर एक खामोश मददगार की तरह काम करता है। यह गलत साइड में गाड़ी लगाने से बचाता है, समय बचाता है और ड्राइवर की झुंझलाहट कम करता है।
भविष्य में भले ही इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल पंप की जरूरत कम कर दें, लेकिन जब तक ईंधन से चलने वाली कारें हैं, तब तक यह छोटा-सा तीर हर ड्राइवर का भरोसेमंद साथी बना रहेगा।
(मंजू कुमारी)
