Convertible Maruti 800: कार के मालिक ने इस कार को ऐसा बदला, लग्जरी मॉडल भी फीके नजर आने लगे!

X
मारुति 800 कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कार वायरल हो रही है। इस कार की डिजाइन ऐसा है कि लोग कंपनी का नाम ढूंढ रहे है, लेकिन नाम का पता ही नहीं चल रहा।
This Convertible Sportscar Is Actually A Maruti 800: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कार वायरल हो रही है। इस कार की डिजाइन ऐसा है कि लोग कंपनी का नाम ढूंढ रहे है, लेकिन नाम का पता ही नहीं चल रहा। दरअसल, ये एक मारुति 800 कार है। हालांकि, इस कार को बार-बार देखने के बाद भी आप इस बात का पता नहीं लगा पाएंगे। ओनर ने इस कार को कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में बदल डाला। ये काफी हद तक देखने में सुजुकी कैपुचिनो जैसी कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार नजर आती है।
कन्वर्टिबल सुजुकी 800 का लुक
- मारुति 800 को कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार में बदलने का वीडियो को मैग्नेटो 11 ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
- इसका फ्रंट में सुजुकी कैपुचिनो से प्रेरित फ्रंट फेसिया और चौड़े व्हील आर्च हैं। इसमें एकदम नए हेडलाइट्स दी गई हैं।
- इनमें आफ्टरमार्केट LED DRLs लगाए हैं। मॉडिफाई मॉडल में कार का पेंट भी पूरी तरह बदल दिया गया है।
कार का एक्सटीरियर डिजाइन
- कार में 14-इंच के डुअल-टोन आफ्टरमार्केट एलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस गाड़ी में फ्रेमलेस विंडो और कस्टम डोर भी दिए गए हैं।
- इस 800 की खासियत इसकी कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप है। इस टॉप को हाथ से हटाना पड़ता है। वह कार के पिछले हिस्से की तरफ जाता है।
- इसके रियर लाइट्स एक शेवरले स्पार्क से ली गई है। इसके कस्टम फ्रंट बंपर भी दिखाते हैं, जिसमें कई स्लैट्स हैं।
- कार के किनारों पर एयर वेंट और फॉग लाइट्स भी हैं। विंडशील्ड और फ्रंट काउल उस ओरिजिनल 800 से लिए गए हैं।
कार का इंटीरियर डिजाइन
- कार के डोर का ज्यादातर हिस्सा बॉडी कलर में है और इसमें आफ्टरमार्केट डोर ओपनिंग पुलर भी है।
- कार के डैशबोर्ड भी पूरी तरह बदल दिया गया है। इस 800 हैचबैक के केबिन की अन्य खासियतों में दो स्पोर्टी बकेट सीटें दी हैं।
- इसमें एक MOMO स्टीयरिंग व्हील शामिल हैं। सेंटर कंसोल में गियर लीवर, सीट बेल्ट बकल और पावर विंडो के लिए दो स्विच दिए हैं।
- कार में मारुति 800 का इंजन ही दिया है। इंजन में किसी तरह के मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं।
(मंजू कुमारी)
