भारत में जुलाई से टेस्ला की एंट्री: दिल्ली-मुंबई में पहला शोरूम, जानिए क्या होगी कार की कीमत

एलॉन मस्क की टेस्ला जुलाई 2025 में भारत में कदम रखेगी।
Tesla in india: एलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) जुलाई 2025 में भारत में आधिकारिक रूप से दस्तक देने जा रही है। कंपनी अपनी पहली सेल्स आउटलेट्स मुंबई और नई दिल्ली में खोलेगी। टस्ला शुरुआत में मेड-इन-चाइना मॉडल Y SUV बेचेगा, जिसकी कीमत करीब ₹48 लाख से शुरू हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला की ये गाड़ियां चीन के शंघाई प्लांट से भारत इंपोर्ट की जाएंगी। टेस्ला की मॉडल Y फिलहाल दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है और भारत में भी इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत में टेस्ला का आना इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। यूरोप और चीन में बिक्री में आई गिरावट के बाद भारत कंपनी के लिए एक नया मौका बनकर उभरा है।
शोरूम और वेयरहाउस की प्लानिंग
टेस्ला मुंबई में जुलाई के मध्य तक पहला शोरूम खोलेगी, उसके बाद नई दिल्ली में एक और आउटलेट खोला जाएगा। इसके साथ ही कंपनी कर्नाटक और गुरुग्राम में वेयरहाउस लोकेशन किराए पर लेने की तैयारी में है। अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से मंगाए गए चार्जर, एक्सेसरीज़ और स्पेयर्स भारत लाए जा चुके हैं।
भारत सरकार की EV पॉलिसी से मिलेगा फायदा
टेस्ला भारत सरकार की नई EV पॉलिसी का फायदा उठाने की तैयारी में है, जिसके तहत यदि कोई विदेशी कंपनी भारत में ₹4,327 करोड़ का निवेश करती है और 3 साल में स्थानीय उत्पादन शुरू करती है, तो उसे इंपोर्ट ड्यूटी में छूट (15%) मिलेगी।
अभी नहीं लगेगी भारत में फैक्ट्री
हालांकि, कंपनी ने अभी तक भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है। पहले खबरें थीं कि गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्य विकल्प में हैं, लेकिन फिलहाल केवल इंपोर्टेड कारें ही बेची जाएंगी।
टाटा और महिंद्रा से होगा मुकाबला
भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जहां वर्तमान में सिर्फ 2% कारें EV हैं। सरकार का लक्ष्य 2030 तक 30% नई कारों को इलेक्ट्रिक बनाना है। ऐसे में टेस्ला को टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी देशी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है।