Tesla EV: मुंबई में टेस्ला का पहला Supercharger शुरू; जानें कैसे काम करेगा, क्या है प्लान?

मुंबई में टेस्ला का पहला Supercharger शुरू; जानें कैसे काम करेगा, क्या है प्लान?
X
टेस्ला ने पहली EV लॉन्च करने के साथ भारत में आधिकारिक यात्रा शुरू कर दी है। कंपनी ने मुंबई में अपना पहला सुपरचार्जर इंस्टॉल किया है, जो देश में EV इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देगा।

Tesla EV: अमेरिका की नामी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla ने भारत में 15 जुलाई को अपनी पहली कार लॉन्च करने के बाद, अब देश में अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन भी शुरू कर दिया है। यह सुपरचार्जिंग स्टेशन अगस्त की शुरुआत में लगाया गया है। आइए जानते हैं, इसे कहां स्थापित किया गया है, इसकी खासियतें क्या हैं और इससे चार्जिंग की लागत कितनी होगी।

पहला सुपरचार्जर मुंबई में शुरू

Tesla ने अपना पहला सुपरचार्जर स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित शोरूम पर लगाया है। यहां कुल चार V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल्स लगाए गए हैं, जो Tesla इलेक्ट्रिक वाहनों को फास्ट चार्जिंग सुविधा देंगे।

चार्जिंग की कीमतें कितनी होंगी?

Tesla Club India के सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, अभी केवल मुंबई स्टेशन पर नई दरें लागू की गई हैं और आगे इनमें बदलाव संभव है। दरें इस प्रकार हैं...

  • V4 सुपरचार्जिंग स्टॉल से चार्जिंग की दर: ₹24 प्रति किलोवाट-ऑवर
  • 11 किलोवाट AC चार्जर की दर: ₹14 प्रति किलोवाट-ऑवर

कैसे होगी चार्जिंग?

Tesla मालिकों को चार्जिंग के लिए Tesla ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

  • ऐप के जरिए नजदीकी चार्जर की उपलब्धता देखें
  • स्लॉट बुक करें और वाहन को प्लग इन करें
  • ऐप से चार्जिंग की निगरानी करें और भुगतान करें
  • यह ऐप यूज़र्स को चार्जिंग की लाइव जानकारी, अपडेट्स और नोटिफिकेशन भी देगा।

अगला सुपरचार्जर कहां?

मुंबई में पहला शोरूम और सुपरचार्जर स्थापित करने के बाद, Tesla अब दिल्ली में अपनी अगली उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में अगला शोरूम और संभावित सुपरचार्जर लगाने की योजना है।

Tesla ने भारत में अपनी EV यात्रा की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। मुंबई में पहला सुपरचार्जर लगाकर कंपनी ने भारत में EV इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने की ओर कदम बढ़ा दिया है। जल्द ही देश के अन्य प्रमुख शहरों में भी इसकी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story