Tesla Model Y: भारत में बिकने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को मिली 5-स्टार रेटिंग, जानिए क्रैश टेस्ट का हाल

भारत में बिकने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV को मिली 5-स्टार रेटिंग, जानिए क्रैश टेस्ट का हाल
X

इस इलेक्ट्रिक SUV को मिली 5-स्टार रेटिंग

टेस्ला की पॉपुलर मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट को यूरो NCAP के सबसे नए सेफ्टी असेसमेंट के साथ किया गया था।

Tesla Model Y secures 5-star Euro NCAP safety rating: टेस्ला की पॉपुलर मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस क्रैश टेस्ट को यूरो NCAP के सबसे नए सेफ्टी असेसमेंट के साथ किया गया था। हालांकि, यूरो NCAP ने लेफ्ट-हैंड-ड्राइव, डुअल-मोटर AWD कॉन्फिगरेशन को टेस्ट किया। एजेंसी ने साफ किया कि यह रिजल्ट राइट-हैंड-ड्राइव मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD पर भी लागू होता है। यह कामयाबी इसलिए भी खास है क्योंकि टेस्ला ने हाल ही में इंडियन प्रीमियम EV सेगमेंट में एंट्री की है। भारत में टेस्ला मॉडल Y के स्टैंडर्ड RWD वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 59.9 लाख रुपए और लॉन्ग रेंज वर्जन की कीमत कीमत 67.9 लाख रुपए है।

10 एयरबैग और दमदार स्ट्रक्चर

टेस्ला की मॉडल Y कई एडवांस्ड और शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें सेफ्टी से जुड़ा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दिए हैं। इस असेसमेंट में 10 एयरबैग, ISOFIX माउंट, प्रीटेंशनर के साथ सीट-बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और एक ड्राइवर-अटेंटिवनेस मॉनिटर होने पर जोर दिया गया। कार का स्ट्रक्चर भी एक अहम रोल निभाता है, यूरो NCAP ने बड़े इम्पैक्ट टेस्ट के दौरान स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी बनाए रखने की इसकी काबिलियत पर कमेंट किया है। परफॉर्मेंस AWD मॉडल भी इसी रेटिंग ब्रैकेट में आता है।

यूरो NCAP असेसमेंट टेस्ट की खास बातें

  • साइड बैरियर टेस्ट में सबसे ज्यादा पॉइंट मिलेगा, क्योंकि इसमें जरूरी हिस्सों की बेहतरीन शील्डिंग थी।
  • साइड पोल इम्पैक्ट में चेस्ट परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर रही, जबकि प्रोटेक्शन मजबूत रहा।
  • रियर-इम्पैक्ट इवैल्यूएशन ने सभी सीटिंग पोजीशन के लिए सॉलिड व्हिपलैश प्रोटेक्शन कन्फर्म किया।
  • फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में जबरदस्त परफॉर्मेंस मिला, जिसे स्टेबल केबिन और चोट के अच्छे रीडिंग से सपोर्ट मिला।
  • फुल-विड्थ फ्रंटल इम्पैक्ट में हाई स्कोर, जहां आगे और पीछे दोनों तरफ बैठने वालों को गंभीर चोट का रिस्क कम दिखा।

चाइल्ट सेफ्टी में परफॉर्मेंस

  • 6 साल और 10 साल के पैसेंजर को दिखाने वाली डमी ने फ्रंटल और साइड दोनों सिनेरियो में अच्छा प्रोटेक्शन रिकॉर्ड किया, जिससे क्रैश परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट स्कोर मिला।
  • टेस्ला की पीछे वाली चाइल्ड सीट के लिए फ्रंट पैसेंजर एयरबैग को डिसेबल करने की क्षमता और इसके बिल्ट-इन चाइल्ड प्रेजेंस डिटेक्शन सिस्टम ने इसकी रेटिंग को और मजबूत किया।
  • इस तरह टेस्ला की पॉपुलर मॉडल Y इलेक्ट्रिक कार को यूरो NCAP में चाइल्ड सेफ्टी के लिए शानदार 93% स्कोर मिला। यानी बच्चे इस कार में पूरी तरह सेफ रहे।

अन्य सेफ्टी और फीचर्स

  • पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों वाले टेस्ट में मॉडल Y ने आम तौर पर अच्छे नतीजे दिखाए। इसमें ज्यादातर हेड-इम्पैक्ट जोन के आसपास अच्छी क्लीयरेंस और कुशनिंग थी।
  • विंडस्क्रीन फ्रेम के पास कुछ रिजिड पॉइंट्स ने स्कोर कम कर दिया, लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस मजबूत रही।
  • कार के ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम ने कॉन्फिडेंट तरीके से काम किया, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम ने सभी गाड़ियों और नॉन-गाड़ी कोलिजन सिमुलेशन में अच्छा स्कोर किया।
  • लेन-कीपिंग इंटरवेंशन, स्पीड-लिमिट डिटेक्शन और यूनिवर्सल सीट-बेल्ट रिमाइंडर ने सेफ्टी असिस्ट के लिए इसकी शानदार 92% रेटिंग में योगदान दिया।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story