Tesla Discount: टेस्ला मॉडल Y पर बंपर डिस्काउंट, भारत में सुस्त शुरुआत से कीमतों में कटौती

tesla-model-y-on-discount-of-2-lakh-in-india check new price
X

टेस्ला मॉडल Y पर बंपर डिस्काउंट

Tesla India, Tesla Model Y, Tesla Discount, Model Y, टेस्ला मॉडल वाय, टेस्ला डिस्काउंट, मॉडल वाय, टेस्ला इंडिया टेस्ला की बिक्री में भारत में कंपनी के लिए चुनौतियां साफ नजर आ रही हैं। दिसंबर में कंपनी सिर्फ 68 कारें ही बेच पाई, जो BYD और BMW जैसे ब्रांड्स से भी कम हैं।

Tesla Discount: Tesla की भारत में एंट्री को लेकर जितनी उम्मीदें थीं, शुरुआत उतनी ही चुनौतीपूर्ण साबित हुई है। देश में लॉन्च के कुछ महीनों बाद ही कंपनी को अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक SUV Tesla Model Y पर डिस्काउंट देना पड़ रहा है। कमजोर बिक्री, सीमित शोरूम नेटवर्क और ऊंची कीमतों के कारण Tesla को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसी वजह से कंपनी अब 2025 मॉडल के बचे हुए स्टॉक को निकालने के लिए कीमतों में कटौती कर रही है।

Model Y पर मिल रहा है ₹2 लाख तक का डिस्काउंट

Tesla India अपनी बिना बिकी Model Y 2025 इन्वेंट्री को क्लियर करने के लिए Standard Range वेरिएंट पर करीब ₹2 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। यह ऑफर खासतौर पर Stealth Grey कलर और ऑल-ब्लैक इंटीरियर वाले मॉडल पर लागू है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है। कंपनी के मुताबिक यह छूट सीमित स्टॉक के लिए ही उपलब्ध है।

कमजोर बिक्री के आंकड़े

Tesla की बिक्री भारत में चुनौतियों को साफ दिखाती है। दिसंबर महीने में कंपनी सिर्फ 68 कारें ही बेच पाई, जो BYD और BMW जैसे ब्रांड्स से भी कम हैं। पूरे कैलेंडर ईयर 2025 में Tesla ने भारत में केवल 226 Model Y यूनिट्स की बिक्री की, जो शुरुआती उम्मीदों से काफी कम मानी जा रही है।

बुकिंग ज्यादा, डिलीवरी कम

Model Y के लॉन्च के समय Tesla को करीब 600 बुकिंग्स मिली थीं, लेकिन Bloomberg India की रिपोर्ट के अनुसार कई ग्राहकों ने बाद में अपनी बुकिंग कैंसल कर दी। कंपनी ने लगभग 300 यूनिट्स इम्पोर्ट की थीं, जिनमें से करीब 100 कारें अब भी अनसोल्ड हैं।

ऊंची कीमत और सीमित पहुंच बनी चुनौती

पूरी तरह इम्पोर्टेड होने की वजह से Model Y पर भारी इम्पोर्ट ड्यूटी लगती है, जिससे इसकी कीमत BMW iX1 LWB और BYD Sealion 7 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से ज्यादा हो जाती है। साथ ही, सीमित एक्सपीरियंस सेंटर्स और सरकार से ड्यूटी में राहत न मिलना भी बिक्री पर असर डाल रहा है।

शानदार ड्राइव, लेकिन महंगी

ऑटो एक्सपर्ट्स Model Y की परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी की तारीफ करते हैं, लेकिन ऊंची कीमत इसे बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक पहुंचने से रोक रही है। यही वजह है कि शानदार प्रोडक्ट होने के बावजूद Tesla भारत में फिलहाल संघर्ष करती नजर आ रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story