Tesla Model Y: भारत में टेस्ला मॉडल वाई को क्यों नहीं मिल रही तवज्जो? जानें बुकिंग में कमी की वजह

tesla model y gets slow response in-india check booking status
X

टेस्ला ने भारत में इस साल मॉडल वाय की 2,500 यूनिट्स सेल करने का लक्ष्य रखा है।

Tesla ने भारत में Model Y को 59.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन अब तक इसे सिर्फ 600 बुकिंग मिली हैं। जानें बुकिंग कम होने की असली वजह।

Tesla Car: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपनी Model Y की बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। हालांकि, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इसे केवल 600 बुकिंग्स ही मिली हैं।

टेस्ला को उम्मीद थी कि बुकिंग शुरू होते ही सालाना लक्ष्य के तौर पर तय किए गए 2,500 यूनिट्स आसानी से पूरे हो जाएंगे, लेकिन शुरुआती प्रतिक्रिया उम्मीद से काफी कम रही।

कम बुकिंग की वजह

भारतीय ग्राहकों की ठंडी प्रतिक्रिया के पीछे सबसे बड़ा कारण इसकी उच्च कीमत मानी जा रही है। Tesla Model Y को चीन स्थित टेस्ला फैक्ट्री से भारत आयात किया जा रहा है, जिस पर भारी आयात शुल्क और टैक्स लगते हैं। इसी वजह से इसकी शुरुआती कीमत लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट के लिए 59.89 लाख रुपये और लॉन्ग रेंज AWD वेरिएंट के लिए 67.89 लाख रुपये तय की गई है।

तुलना करें तो अमेरिका में यही मॉडल लगभग 38 लाख रुपये का है, लेकिन भारत में लगने वाले करीब 70% आयात शुल्क के कारण कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। फिलहाल, कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में ही शोरूम खोले हैं और शुरुआती डिलीवरी सिर्फ मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी। दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि यूरोप जैसे अन्य बाजारों में भी टेस्ला को उम्मीद से कम बुकिंग्स मिल रही हैं, जिससे उसकी वैश्विक रणनीतियों पर सवाल उठ रहे हैं।

किफायती Model Y की संभावना

  • Tesla को भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर शुल्क बढ़ाने से यह योजना फिलहाल अधर में लटक गई है। हालांकि, कंपनी को अब भी यूरोप-भारत मुक्त व्यापार समझौते से राहत की उम्मीद है। अगर यह लागू होता है, तो टेस्ला अपने जर्मन प्लांट से भारत में सीधे गाड़ियां भेज सकेगी।
  • भारत इस समय दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है और यहां बढ़ती मांग टेस्ला जैसी कंपनियों के लिए बड़ा आकर्षण है। आने वाले महीनों में कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ एक अधिक किफायती Model Y भी लॉन्च कर सकती है। ऐसे कदम टेस्ला की बिक्री को बढ़ावा देने में अहम साबित हो सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story